*मनावर ~जिला बनाओं को लेकर बैठक 25 अगस्त को*~~
*सभी दल के नेता शामील होने की अपील विधायक डाँ हीरालाल अलावा द्वारा~~
निलेश जैन मनावर ~~
मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में मनावर को जिला बनाओ के सम्बंध में 25 अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे मांगलिक भवन मैला मैदान मनावर पर आवश्यक मीटिंग रखी गयी है। मनावर को जिला बनाने के लिये बैठक में गंधवानी, धरमपूरी,सिंघाना, धामनोद, उमरबन के जनप्रतिनीधी तथा वरिष्टजनों को आमंत्रित किया गया है। विधायक डाँ हीरालाल अलावा ने कहा कि सभी पार्टी के वरिष्ठ जन बैठक में विशेष रुप से आमंत्रित है।बैठक में सभी आवश्यक रुप से उपस्थित होकर मनावर जिला बनाओ अभियान को गति देने में सहयोग देवे।
Home
धार
*मनावर ~जिला बनाओं को लेकर बैठक 25 अगस्त को*~~
*सभी दल के नेता शामील होने की अपील विधायक डाँ हीरालाल अलावा द्वारा~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: