*मनावर~विधायक डाँ हिरालाल अलावा ने छात्राओं को बाँटी साइकिले*~~

निलेश जैन मनावर ~~



संकुल केंद्र कलवानी की हायर सेकेण्डरी स्कूल में विधायक डाँ हीरालाल अलावा के मुख्य आतिथ्य में साईकल वितरण समारोह आयोजित किया गया । प्राचार्य विनोद शंकर सेन ने स्कुल की विशेषता बताई जिसमें अच्छे रिजल्ट के लिए जिले से भी सम्मान पत्र मिला। इस स्कूल में कक्षा 9-से 12 वी तक लगभग 250 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यहां स्कूल का नवीन भवन 1 करोड़ 10 लाख की लागत से बनकर तैयार हो चुका है । रास्ते और विद्युत व्यवस्था के अभाव मे वहां शाला संचालित नहीं हो पा रही है। वर्तमान भवन में कक्षों की कमी, बाउंड्री वॉल, चौबिस घंटे विद्युत की आपूर्ति तथा कृषि संकाय खुलवाने की मांग विधायक से की गई। विधायक ने अपनो कहा कि बच्चों से मन लगाकर पढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षैत्र मेरे लिए भले ही नया हो पर जरुरत मंदों की सेवा में मेरी रूचि पूर्व से ही रही है। विधायक ने स्कूल की मांगों को प्राथमिकता से पूर्ण करने का आशवासन दिया। इस अवसर पर सिंघाना के उपसरंपच संदीप अग्रवाल, प्रेम पटेल, बीआरसी अजय मुवेल, बीएसी तुकाराम पाटीदार, भागीरथ राठौर, भरत बर्फा, मांगीलाल मसाने, जनशिक्षक हुकुमचन्द अगल्चा, हायर सेकन्डरी स्कूल से शंकर गेहलोत, राधेश्याम काग, कैलाश शर्मा, लक्ष्मी चौहान, बसन्त कोसल, ममता शर्मा आदि उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: