बड़वानी\पाटी~एसपी ने किया थाना प्रांगण में पौधारोपण~~

कमल खरते पाटी~



थाना प्रांगण में एसपी ने अपने हाथों से गांव की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी फुटेज का बटन दबाकर शुभारंभ किया साथ ही थाना प्रांगण में 10 से अधिक पौधे भी लगाए और जिन्हें सुरक्षित रखकर बड़ा करने का जिम्मा भी लिया एवं एसपी ने गणमान्य नागरिकों से समस्याओं के बारे में लोगों से पूछा और समस्या का जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया यह दौरान उपस्थित एसपी डी आर तेनीवर,एसडीओपी अंतर सिंह जमरा, तहसीलदार राजेश कोचले, थाना प्रभारी संतोष सावले सहित गणमान्य नागरिक एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।


Share To:

Post A Comment: