*धार~मीणा समाज के वर्ग को लेकर धार जिले में हुई बैठक*~~
मीणा समाज शक्ति संघटन का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग 10 अगस्त से 12 अगस्त तक मांडव में आयोजित होगा। जिसमे प्रदेश भर से 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे जिनको पर्यावरण संरक्षण,रोजगार,शारीरिक मानसिक विकास हेतु कुशल वक्ताओं व प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा वर्ग को लेकर शनिवार को प्रदेश के सह संघटन महामंत्री जयपाल मीणा ने धार जिले में व्यवस्था टोली की बैठक लेकर घोषणा की तीन प्रकार की टोली का गठन किया गया जिसमें संचालन टोली,व्यवस्था टोली,व स्वागत टोली का गठन किया गया, व्यवस्था बैठक में धार जिले से आशीष जी मीणा बगडी,संजय जी मीणा गुणावद,कमल जी मुकाती गुणावद,मुकुट जी बमणावत सगडी,महेश मीणा सगडी,निखिलेश मीणा धार ,राहुल जी मीणा बगडी राकेश मीणा धार आदि उपस्थित रहे।।
Post A Comment: