*मनावर ~कृषि उपज मंडी में आज तीसरे दीन भी नही हुई किसानों की उपज की नीलामी*~~                                   

*विधायक डाँ हीरालाल अलावा के आश्ववासन बाद व्यापारीयों ने की हड़ताल खत्म* ~~                            

*29 जुलाई सोमवार से होगी मंड़ी पूनः चालू~~                             

निलेश जैन मनावर ~~



आज 27 जूलाई  को धार रोड स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा आज तीसरे दीन भी फीर से लाई गई अपनी उपज गेहूं, मक्का, चना, सोयाबीन की नीलामी नहीं होने से किसान   परेशान होते नजर आए। हालाकि मंड़ी द्वारा बंद सूचना सभी को कर दी गई थी ।          सचिव के तानाशाह रर्वेये को लेकर मनावर ,सिंघाना, बाकानेर अनाज व्यापारी संघ द्वारा आज सुबह इन्दौर मार्ग स्थित श्री कृष्णा गार्डन में विधायक व किसानों के साथ बैठक रखी गई । उद्योगपति विनोद दोशी बाकानेर ने कहा किसान, व्यापारी, कृषि उपज मंड़ी तीनों के सहयोग से काम चलता है । किसान हमारे व्यापार की मजबूत कडी है । दोशी ने व्यापारीयों की ओर से कहा कि मंड़ी सचिव द्वारा पिछले तीन माह में व्यापारियों को एक हजार नोटिस जारी करके मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है । अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा हम सभी व्यापारी अपने मंड़ी में अपने बिजली कनेक्शन अलग से ले रखे है । किंतु मंडी द्वारा हमारे व्यापारीयों को बिजली बिल भरने के नाम से लाखों रुपये के नोटीस थमा दिये गये । किसान सुरेश पाटीदार ने कहा कि मैं अपने चने की फसल को बेचने मंडी प्रांगण में गया जहां कर्मचारियों द्वारा परेशान किया गया । पूर्व मंडी उपाध्यक्ष ओम सोलकिं ने कहा कि मंडी में व्यापारी अपना माल सेट में नही रखेगा न तो कहा रहेगा। सोंलकि ने कहा की मनावर के इतिहास में पहली बार मंड़ी सचिव को हटाने की मांग को लेकर व्यापारी लामबंद हुआ है। रामेश्वर पाटीदार ने कहा कि किसानों को व्यापारियों से कोई भी समस्या नही है हम सभी के साथ है । किसान एवं पूर्व ब्लक काग्रेस अध्यक्ष महेन्दसिंह पीपरीमान ने कहा कि सबका हित होना चाहिये ऐसी पहल करना चाहिये । बैठक में सिंघाना के बुजुर्ग व्यापारी कांतिलाल खंडेलवाल ने अपनी पीड़ा बताई। आज अनाज व्यापारियों की बैठक में मोजूद विधायक डाँ हीरालाल अलावा ने कहा कि मंडी सचिव को हटाना समस्या का हल नही है। मैं आप सभी व्यापारीयों को मंड़ी में हो रही समस्या को लेकर सचिव से बात करूंगा तथा जो समस्या आ रही है उसका का हल निकलेगा जायेगा। साथही छोटे किसानों को जो अपनी उपज मंडी में बेचने में समस्या न आये उसकों लेकर चर्चा की जायेगी । बैठक में विधायक डाँ हीरालाल अलावा ने व्यापारियों को आश्वसन दिया है कि सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर नियमनुसार अगर व्यापारीयों का सहयोग नही करेगे तो तीन दिन में सचिव हटा देगे। हेमंत खटोड़ ने मंड़ी सचिव पर आरोप लगाया कि मुझे अनाज खरीदी के लायनेंस बनने के लिये कागजों की खानापूर्ति को लेकर बार बार चक्कर लगवाये गये । व्यापारी संघ की ओर से विधायक के समक्ष सचिव को हटाने की मांग रखी । बैठक में क्षेत्र के किसान तथा करीब सौ व्यापारी मोजूद थे । मंड़ी प्रशासन की ओर से समझोते हेतु मनावर मंड़ी जो अनाज खरीदी बंद हुई जिसकों लेकर आज शनिवार दोपहर 3 बजे विधायक डाँ हीरालाल अलावा, एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ,
तहसीलदार सीएस धार्वे तथा व्यापारी संघ के पदाधिकारीयों की मंड़ी कार्यालय पर बैठक रखी गई । जिसमें अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा नौ मागो को लेकर ज्ञापन दिया गया । जिस पर मंड़ी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने व्यापारीयों की मांग स्वीकार कर मानी गई। मंड़ी सचिव एवं अधिकारीयों के आशवासन के बाद व्यापारी संघ द्वारा अपनी हड़ताल खत्म कर सोमवार से मंड़ी पुनः चालू एवं निलामी में शामिल होने हेतु कहा गया है ।


Share To:

Post A Comment: