बड़वानी~बच्चा चोर गिरोह वायरल वीडियों की
अफवाहों पर ध्यान न दें~~
आज कल सोशल मीडिया पर कई ग्रुपों में यह वीडियों
वायरल हो रहा है कि बच्चा चोर गिरोह जो बच्चों को उठा कर ले जा
रहा है और बच्चों को किडनेप करते हुए वीडियों वायरल हो रहे है।
इससे आम जनता में उत्तेजना एवं दहशत व्याप्त हो रही है। यह एक
अफवाह है। कुछ ग्रुप सोशल मीडिया में फैक वीडियो बनाकर वायरल
कर रहे है। इस फैक वीडियों में कोई सत्यता नहीं है। जिला बड़वानी
एवं मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई
है। मध्य प्रदेश एवं बड़वानी पुलिस की नजर इस प्रकार के फैक वीडियों
पर है। अगर किसी के पास फैक वीडियों आया है तो उसका स्कीन सॉट
लेकर के यू0आर0एल0 नम्बर लेकर स्थानीय पुलिस को अवगत करावे।
पुलिस इस प्रकार के फैक वीडियों पर सतत् निगरानी रखे हुए है। अतः
आम जन से अनुरोध है कि इस प्रकार के बच्चा चोर गिरोह के सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहे फैक वीडियों पर विश्वास न करे। अफवाहों
पर ध्यान न दे। सजग रहे।
Post A Comment: