बड़वानी~कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्यो ने किया रक्तदान~~
बड़वानी /कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्यो ने जिला चिकित्सालय बड़वानी पहुंचकर अपना रक्तदान किया है। इस दौरान समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि रक्तदान को महादान इसलिये कहा जाता है कि इससे जहाॅ दूसरे की जान तो बचती ही है वही रक्तदान करने वाले को भी लाभ होता है। नया रक्त बनने से उसके शरीर का सुरक्षा तंत्र मजबूत होता है जिससे कई बिमारियाॅ नही होने पाती ।
इन लोगो ने किया रक्तदान
इस रक्तदान शिविर में सर्वश्री दयानंद,रविंद्र बघेल, नीलेश सोलंकी, अमरेश गिरासे, रविंद्र रावत, धर्मेंद्र सिंग पटेल, दीपक सिंह पटेल, अमित यादव, बलराम धनगर, रितेश राव, तपेश राठौड़, भारत देसाई, मनीष मंडलोई ने अपना रक्तदान किया।
यह थे उपस्थित
रक्तदान शिविर में कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सर्वश्री नवीन कुशवाह, रविन्द्र कुशवाह, अनिल सैत्या, डॉ हर्ष कुशवाह, मोहमद जमिर, शादब खान, जगदीश जमोद, अनिल परिहार, प्रकाश ओहरिया, पंचालाल बार्डे, भारत देसाई, करण धनगर उपस्थित थे।
Post A Comment: