बड़वानी~शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ~~



बड़वानी /जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी श्री रामेश्वर कोठे के मार्गदर्शन व निर्देशन में ग्राम बड़गांव स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। साथ ही 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर एवं शौर्य गीत गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय प्राचार्य श्री अनिल जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम का संचालन अश्वाख शेख द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर नरसिंह माली द्वारा बच्चों को यातायात सम्बन्धित नियम बताए, पी.एल.व्ही.श्रीमती सुनीता चैहान द्वारा गुड टच-बेड टच की जानकारी दी गयी। पी.एल.व्ही. श्रीमती शैलजा पारगीर द्वारा कारगिल विजय दिवस पर विजय गीत गाकर बच्चों को इस दिवस के बारे में बताया साथ ही पी.एल.व्ही.आराधना, राजेश पटवा द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गयी। पी.एल.व्ही. रूपेश व्यास द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन नंबर की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का समापन विद्यालय शिक्षक श्री मनोज केसरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच श्री चुन्नीलाल भूरिया एवं विद्यालयीन शिक्षकगण श्री ललित सोनी, श्री शरदचंद रावत, श्री राजेन्द्र चैहान, श्री रामकिशन पंवार तथा स्वच्छताग्राही श्री जितेंद्र गोले उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: