पाटी~टीसीएसआरडी संस्था ने ग्रामीणों को वाटर फिल्टर का वितरण किया~~

कमल खरते पाटी~



पाटी :- पाटी ब्लॉक के लिम्बी सेक्टर में टाटा केमिकल्स सोसायटी फ़ॉर रूलर डेवलपमेंट संस्था ने ग्रामीणों को निःशुल्क पात्र लोगों को टाटा स्वच्छ नामक वाटर फिल्टर का वितरण किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं साफ़-सफाई के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान ईस्वरम महमूद आलम, अजय गुप्ता, अर्जुन डावर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे


Share To:

Post A Comment: