दसाई~~प्राचार्य के व्यवहार से आम आदमी त्रस्त~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~



दसाई धार हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य का व्यवहार पालकों और यहां तक कि जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बदसलूकी भरा है।

आए दिन छात्र हित में कार्यकर्ता किसी मुद्दे को लेकर उनके पास जाते हैं तो सिवाय उनको झिड़की के अलावा कुछ नहीं मिलता।

साइकिल वितरण कार्यक्रम में प्राचार्य के व्यवहार को लेकर असंतोष नजर आया । विधायक की मान मनोबल के बाद कार्यकर्ता आयोजन में शामिल हुए।
बताया जाता है कि जब से हाई सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य श्री करण सिंह रावत आए हैं तब से ही लेकर वे जब देखो तब फालतू के नियम कायदे बताकर आगंतुकों से दुर्व्यवहार और मनमानी करते रहते हैं।

पिछली बार उपसरपंच दिनेश पटेल के साथ किसी मामले को लेकर प्राचार्य ने विवाद किया था।इसके बाद मीडिया कर्मियों से भी वे तू तुकारा करते आए हैं । जुलाई में किसी छात्र के प्रवेश को लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेता बद्रीलाल डूंगाजी और कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार ने प्राचीर से चर्चा की थी । नियम कायदे बताकर प्राचार्य ने विवाद खड़ा कर दिया और  4:00 बजे बाद मिलने की बात कही ।इसके अतिरिक्त आये दिन विद्यालय में बातों का बतंगड़ बनाना प्राचार्य की आदत सी बन गई है।

मंगलवार को छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की जाना थी। इसमें खुन्नस के चलते प्राचार्य ने पत्रकारों को बुलाना उचित नहीं समझा। विधायक ग्रेवाल ने साइकिल वितरण में शिरकत की कार्यकर्ता अपनी उपेक्षा से क्षुब्ध होकर आयोजन में नहीं जाने पर अड़ गए। मान मनोव्वल के बाद विधायक ने कार्यकर्ताओं को मनाया। इन विवादों और प्राचार्य के व्यवहार को लेकर आसानी से समझा जा सकता है कि आखिरकार पालक लोग क्यों सरकारी स्कूलों से मुंह मोड़ कर निजी विद्यालय में अपने नौनिहालों का उज्जवल भविष्य देख रहे हैं ?

यदि सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों के आगे प्रतिस्पर्धा में ठिकाना है तो इस तरह के आचरण और जवाबों को रोका जाना चाहिए।


Share To:

Post A Comment: