दसाई~~सरकार के करोड़ों खर्च के बाद भी बालिकाओं को नहीं मिल रहा पीने का पानी~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
दसाई धार कन्या माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें राम मंदिर परिसर में लगे नल से अपनी पूर्ति करना पड़ रही है। चालू सड़क होने के कारण क्रॉसिंग में सदैव दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस मामले में स्कूल प्रशासन भी सुस्त है। बताया जाता है की मोटर खराब होने के कारण बालिकाओं को पानी नहीं मिल रहा था।
एक और जहां प्रदेश में बेटी पढ़ाओ के नारे बुलंद हो रहे हैं और प्रशासन हर संभव शिक्षा को सहज उपलब्ध करवाकर लाखों करोड़ों खर्च कर रहा है वहीं कन्या मिडिल स्कूल में बालिकाओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें सेमल खेड़ी रोड स्थित राम मंदिर पर लगे नल तक जाना पड़ता है।प्रतिदिन बड़ी संख्या में बालिकाएं दोपहर खाना खाने के बाद दसाई दतोली मार्ग को क्रास करके राम मंदिर परिसर पहुंचती है। मार्ग के लगातार चलते रहने के कारण वाहनों से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
इस मामले में प्रधानाचार्य के सी मारू का कहना है।
होल में डाली गई मोटर खराब थी जिसे दुरुस्त करवाया गया है।आने वाले एक-दो दिनों में पानी की व्यवस्था हो जाएगी।
Home
धार
दसाई~~सरकार के करोड़ों खर्च के बाद भी बालिकाओं को नहीं मिल रहा पीने का पानी~~जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~
Post A Comment: