*💥सीहोर~ प्रदेश के किसानो का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता....सचिन यादव*~~
*💥काँग्रेस की गुटवाजी के चलते मंत्री जी के आगमन पूर्व ही धमासान.....*~~
*सीहोर /नसरुल्लागंज /सुरेश जैमिनी~*~~
बुधवार को नसरूल्लागंज ,लाडकुई सहित चकल्दी मे कृषि मंत्री सचिन यादव ने जय किसान ऋण मुक्ति योजना के तहत किसानों को ऋण मुक्ति के प्रमाण पत्र सोपे, इस अबसर पर श्री यादव ने किसानो को संबोधित करते हुऐ कहा कि हमारी सरकार जुमले और झूठे वादों की सरकार नहीं है जैसा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि सरकार बनने के बाद पहला काम किसानों का कर्ज माफी का होगा वह हमने किया है और जो भी वादे हमने किए हैं वे सभी पूरे होंगे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है एवं आपने जो मेरे बड़े भाई अरुण यादव को सहयोग दिया है उसका मैं आभारी रहूंगा और बुधनी वालों के लिए हम दोनों भाई मिलकर हमेशा काम करते रहेंगे और यह क्षेत्र मुख्यमंत्री का क्षेत्र रहा है लेकिन जैसे ही में नसरुल्लागंज के लाडकुई पहुंचा तो वहां पर किसानों द्वारा जो मुझे आवेदन दिए गए उनमें मैंने देखा कि किसानों के आवेदन कहीं सिंचाई की कमी थी कहीं डैम बना था कहीं जमीन पर कब्जे थे ऐसे में लगता है कि इन 13 सालों में बुधनी में विकास शून्य रहा है यदि विकास होता तो यह सारी समस्या नहीं आनी थी वहीं अधिकारियों को मंच से फटकार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में हो रहे जितने भी अवैध कारोबार चाहे वह रेत सट्टा जुआ अथवा नदियो से क्रेसर मशीनो पर हो रहे उत्तखनन यह तत्काल प्रभाव से बंद हो अधिकारियों को अभी प्यार से समझाया जा रहा हैं इसके बाद अगला कदम कठोर होगा वहीं नसरुल्लागंज कृषि उपज मंडी के सचिव एवं व्यापारी विनोद अग्रवाल श्री यादव को मां नर्मदा का छायाचित्र भेट कर सम्मान किया इसके बाद कृषि मंत्री ने काँग्रेसीयो से सर्किट हाउस मे मुलाकात कर कर चकल्दी पहुंचे।इस बीच नसरूल्लागंज लाडकुई सहित चकल्दी के बीच ग्रामीण क्षेत्रो मै श्री यादव का भावभीना स्वागत किया गया। इस अबसर पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा,पुलिस कप्तान राजेश चंदेल,मुख्यकार्यपालन अधिकारीअरूण विश्वकर्मा,उपसंचालक कषिअविनाश चतुर्वेदी सहित काँग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद थे
*मंत्री जी के आगमन के पूर्व ही काँग्रेस में धमासान.....*
भाजपा सरकार में एक दशक से अधिक समय तक टेन्ट लगा कर लडाई लडने बाले काँग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओ और मोसमी काँग्रेसीयो मै कृषि मंत्री के कार्यक्रम को लेकर विवाद,नौबत गालीगलोच से लेकर मारपीट तक आई।सूत्रो के मुताबिक मोसमी काँग्रेसीयो ने मंत्री जी के अधिकृत कार्यक्रम को अपने हिसाब से बनाकर कार्यक्रम को अपने हाथ मे रखकर जमीन कार्यकर्ताओ की उपेक्षा करना चाहते थे ,परन्तु जैसे ही यह बात काँग्रेस कार्यकर्ताओ को मालूम पडी ऊन्होने इसका बिरोध कर डाला। अगर समय रहते बीच बचाव नही होता तो अप्रिय धटना होने से इंकार नही किया जा सकता।खैर अभी तो ट्रेलर शुरू हुआ है आगे पूरी पिक्चर देखना अभी बाकी है।
Home
рд╕ीрд╣ोрд░
*ЁЯТерд╕ीрд╣ोрд░~ рдк्рд░рджेрд╢ рдХे рдХिрд╕ाрдиो рдХा рд╡िрдХाрд╕ рд╕рд░рдХाрд░ рдХी рд╕рд░्рд╡ोрдЪ्рдЪ рдк्рд░ाрдердоिрдХрддा....рд╕рдЪिрди рдпाрджрд╡*~~
*ЁЯТердХाँрдЧ्рд░ेрд╕ рдХी рдЧुрдЯрд╡ाрдЬी рдХे рдЪрд▓рддे рдоंрдд्рд░ी рдЬी рдХे рдЖрдЧрдорди рдкूрд░्рд╡ рд╣ी рдзрдоाрд╕ाрди.....*~~
*рд╕ीрд╣ोрд░ /рдирд╕рд░ुрд▓्рд▓ाрдЧंрдЬ /рд╕ुрд░ेрд╢ рдЬैрдоिрдиी~*~~
Post A Comment: