खिलेडी~~ समाजसेवी कानसिंह जी पंवार का 94 वर्ष की आयु में बुधवार को देवलोक गमन~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)9617174241~~

खिलेडी~~राजपूत समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कानसिंह जी पंवार का 94 वर्ष की आयु में बुधवार को देवलोक गमन हो गया।

जिनका अंतिम संस्कार आतिसबाजी कर स्थानीय मुक्तिधाम पर किया गया। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदरसिंह जी पंवार व अर्जुन सिंह पवार, गोकुल सिंह पवार के पिताजी व धर्मेन्द्र, महेन्द्र,अरविंद,जितेन्द्र ,विनोद  के दादा जी थे।उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन ग्रामीण जन एवं भाजपा ,कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share To:

Post A Comment: