बीड~ 1986 में पुर्व विधायक राणा रघुराज सिंह तोमर ने रखी थी न्यू मॉडंन शिशु बाल मंदिर की नींव ~~
31 साल बाद मुझे आज इसी स्कूल में अतिथि बनने का मौका मिला -नारायण सिंह तोमर (रिछफल) ~
रवि सलुजा बीड~~
न्यू मॉडन शिशु बाल मंदिर बीड़ में शनिवार को 31 साल स्कूल के पुरे होने के अवसर पर स्थापना दिवस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्ष उल्लास व धूमधाम से मनाया गया ,इस अवसर पर सरस्वती की पूजा अर्चना माल्यार्पण कर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई! कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया! इस अवसर पर मांधाता के विधायक नारायण पटेल ने कहा कि शिक्षा विघा का मंदिर है वह सीढी जहां से पढ़ लिखकर हम बडे उच्च पदों पर पहुंचता है एक जन्म देने वाले माता पिता और दूसरे यह गुरु जन वह माता पिता है जो बच्चों को संस्कार और संस्कृति सिखाते हैं !वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई प्रेषित की वह नन्हे मुन्ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी !कांग्रेस के वरिष्ठ व दंबग नेता नारायण सिंह तोमर रिछफल ने कहा कि वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर बार न्यू मॉडन शिशु बाल मंदिर द्वारा कराए जाते हैं ,यह बहुत पुरने समय की स्कूल है, जिसकी नीव मेरे पिता पूर्व विधायक राणा रघुराज सिंह तोमर के समय में रखी गई थी ! किसी स्कूल का कई सालों से सतत सफलतम संचालन किया जा रहा है ! आगे भी यह स्कूल और प्रगति करें ,ऐसी में आशा करता हुं,और यहां से पढ़ लिखकर बच्चे बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचे यही मंगल कामना करता हुं । स्कूल और गांव दोनो का जिले प्रदेश में नाम रोशन हो । इस अवसर पर कांग्रेस नेता तोमर ने अपनी ओर से स्कूल में सरस्वती की मूर्ति देने की घोषणा की जिसका अनावरण शीघ्र ही उनके पिता मांधाता पूर्व विधायक राणा रघुराज सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा,इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप जायसवाल ,उप सरपंच अनिल गुप्ता ,जनपद सदस्य आशीष चौरे ,सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रोमी सलूजा दिनेश कुमार दुबे ने भी संबोधित किया ! कार्यक्रम में सुरेश सोनी ,देवेंद्र लालवानी ,रितेश टुटेजा,राजू पवार अटूट खास ,सहीत गणमान्य जन मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन संदीप सोनी ने किया !
अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को शील्ड देकर किया सम्मानित .
न्यू मॉडल शिशु बाल मंदिर बीड़ की अलग अलग कक्षाओं से उत्तीर्ण अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान दिृतीय स्थान ,तृतीय स्थान चतुर्थ स्थान पांचवा स्थान ,प्राप्त करने वाले छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया !जो कि मांधाता के विधायक नारायण पटेल व नारायण सिंह तोमर के हाथों दी गई .

Post A Comment: