*टांडा (धार) खांडल विप्र प्रादेशिक महिला संगठन की बैठक सम्पन*~~
*सम्मेलन में महिलाओं ने लिया सकंल्प बेटी बचाने - बेटी पढाने का~~
दीपक जायसवाल टांडा
मो 9685833838~~
टांडा (धार) खाण्डव विप्र समाज की प्रादेशिक महिला संगठन का आयोजन देवास में सम्पन्न शाखा सभा द्वारा रविवार को देवास में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश भर से आई महिलाओं ने बेटी बचाओ - बेटी पढाओ का सकंल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण पूजन कर प्रारंभ किया मंचासीन अतिथियों में प्रदेशाध्यक्ष प्रमिला रिणवां संजय जी शुक्ला सतिष जी दूबे मुकेश जी बढाढरा पुनिया जी रुथला प्रभा देवी डिडवानिया राजैद जी तराना आषिन रहे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला जी रिणवा ने समाज में बालिका के महत्व को समझाया। आपने विशेष रूप से बालिका को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाने के लिए जोर दिया।
प्रदेश महामंत्री श्रीकांता चोटियां ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए महिला शाखा सभा वर्ष में एक बार प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करें।
अन्य महिला संगठन पदाधिकारी ने कहा कि आज महिलाओं को संगठित होने की आवश्यकता है। महिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी दुर करने की दिशा में समाज की सभी पदाधिकारियों मात्र शक्तियों को ध्यान देना होगा।
इस अवसर पर समाज की सुख समृद्धि खुशहाली को लेकर चुनरी यात्रा निकाल कर। मां को चुनर चढाकर आशीर्वाद लेकर हल्दी कंकू का आयोजन कर एक दूसरे को हल्दी कुंकुम लगाकर सुहाग की लम्बी उम्र की कामना की समाज गौरव कृष्ण मुरारी शर्मा इन्दौर को उत्कृष्ट कार्य के लिए २६ जनवरी पर प्रशासन के द्वारा सम्मानित होने पर महिला संगठन के द्वारा देवास में भी समाज गौरव से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय जी भाटीवाड़ा महासभा के उपाध्यक्ष गजेन्द्र जी माटोलिया सम्मेलन में सम्लित हुए खंडवा ,बडनगर, टांडा , उज्जैन रतलाम , इन्दौर ,तराना शाजापुर करीया सहित प्रदेशभर से सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रीकांता जी चोटीया टांडा ने किया व आभार शाखा सभा देवास के अध्यक्ष मुकेश जी बढाढरा ने माना

Post A Comment: