खिलेडी~~शासन की तमाम योजना को नौकरशाही ने मजाक और खिलौना बना कर रख दिया है~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)9617174241~~
आज शासन की तमाम सुंदर योजनाओं के माध्यम से इस देश की सुंदरता को उभारना चाहता है परंतु अनेक नुमाइंदे तमाम योजनाओं को कागजों में चला कर झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं।
आज शासन की ओर इस देश को प्रधानमंत्री का सपना स्वच्छता अभियान स्मार्ट विलेज से नगर को स्वच्छ नगर स्वस्थ भारत की पंक्ति में खड़ा करना है। लेकिन लापरवाही की भेंट चढ़ते दिखाई दें रही ,जिम्मेदार अधिकारी शुरुआत तो ऐसी करते हैं जैसे इनके कार्य करने पर कोई शक ना हो, खूब ढिंढोरा पिटा गया स्वच्छता का स्मार्ट विलेज का लेकिन नतीजा क्या निकला थोड़े ही दिनों में उसकी हवा निकल गई और यह अभियान जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अपना दम तोड़ गई और इस योजना की लापरवाही कि हम पूरे नगर की बात नहीं करते है।
ग्राम पंचायत के पास पड़ी गंदगी जहां अधिकारी रोजाना देखकर पंचायत में जाते हैं ,लेकिन जो पंचायत के पास पड़ी गंदगी सफाई नहीं करवा सकती तो गांव में क्या सफाई करवाई गई , कहां क्या परिणाम है, लेकिन इसका परिणाम यहीं से मिल रहा है जिम्मेदार अधिकारी खुद ही इस अभियान को नजरअंदाज कर अपने दीए तले अंधेरा लेकर बैठे हैं,जो अनेक कार्य करने और अभियान के नाम पर कागजी घोड़ा दूडवाने का सत्यापन दे रहे है ,
इसी अभाव के चलते शासन के लाखों रुपये गंदगी बदबू में मिलते दिखाई दे रहे हैं ,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी को फोटो खिंचवाने में फुर्सत नहीं है ।
जिम्मेदार का कहना
जिम्मेदार का कहना है कि हमने 26 जनवरी पर पंचायत के आसपास सफाई करवा दी थी वह जो नाली है उस नाली को पक्की बनवाना है।
पंचायत सचिव सुरेश वैष्णव

Post A Comment: