धार /तिरला~रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ~~
*तिरला धार से पंकज शर्मा की रिपोर्ट *
तिरला जनपद पंचायत के समस्त रोजगार सहायक दिनांक 15
म ई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये प्रदेशाध्यक्ष के आव्हान पर जनपद पंचायत तिरला के प्रांगण मे समस्त रोजगार सहायक अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठ गये ।रोजगार सहायको ने जानकारी देते हुए कहा कि हम ग्राम रोजगार सहायक पिछले कई समय से सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात कडी मेहनत कर योजनाओ को अंजाम दे रहे है और सरकार की सभी योजनाओ को सफल बना रहे है ।प्रशासन और शासन के आश्वासन पर संगठन ने किसी भी प्रकार का कोई भी आंदोलन या हड़ताल नही की परन्तु शासन द्वारा रोजगार सहायको की मांगो को नजरअंदाज किया गया है ।इस कारण रोजगार सहायक अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए ।रोजगार सहायको की हड़ताल के चलते तिरला जनपद के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ का कार्य ठप हो गया है ।

Post A Comment: