धार~~धार प्रेरक संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा ~~

*धार से पंकज शर्मा की रिपोर्ट *~~

आज दिनांक 17/5/2018 को धार संविदा प्रेरक संघ द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे शासन द्वारा संविदा निती बनाई जा रही है । उसी परिपेक्ष्य मे संविदा प्रेरको को सम्मिलित किया जावे एवं नियमितीकरण किया जाए उक्त मांग शासन द्वारा नही मानी गई तो समस्त म, प्र के संविदा प्रेरक पंचायत से लेकर प्रदेश की राजधानी तक विशाल महाकुंभ करने के लिए विवश हो जायेगे । इस अवसर पर ज्ञापन का वाचन जिला संयोजक श्री जाधव वर्मा द्वारा किया गया एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को भी माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम विभिन्न मांगो के लिए ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन का वाचन जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रानु चौधरी द्वारा किया गए। इस अवसर पर धार जिला प्रमुख मोहन परमार, जिला सचिव सचिन शर्मा, धार ब्लॉक अध्यक्ष लाखन सोलंकी, मनावर ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज जी, धरमपूरी ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू जी एवं धार के समस्त प्रेरक शामिल हुए ।


Share To:

Post A Comment: