मुरैना~~मुर्गी मर्डर केस में उलझी पुलिस~~
मुरैना~~(चम्बल संभाग ब्यूरो चीफ संजय दीक्षित जिला ब्यूरो मुरैना योगेश पाराशर)
मुरैना~~मध्यप्रदेश के मुरैना में मुर्गी मर्डर का दिलचस्प मामला सामने आया है। एक युवक ने घर में मुर्गी के अंदर घुसने पर उसकी हत्या कर दी। ये मुर्गी पडोसी महिला की थी मुर्गी बार बार उसके घर आ रही थी जो उस युवक को बर्दाश्त नही हुई और उसने मुर्गी की लट्ठ मारकर हत्या कर दी । चूंकि मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरैना गांव निवासी सुनीता बाल्मीक की मुर्गी पडोस में रहने वाले जाटव परिवार के घर के अंदर चली गई। जिस पर पडोसी युवक ने नाराजगी दिखाते हुये मुर्गी को लट्ठ मारकर उसकी हत्या कर दी। पीडित महिला जब इसका उलाहना देने पडोसी युवक के दरवाजे पर पहुंची तो युवक ने महिला को जातिसूचक गालियां दी व उसकी बेटी को घर से उठाकर बेइज्जत करने की बात भी कही। जब पीडि़त महिला ने गालियां देने से रोका तो पडोसी युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त महिला अपनी मरी हुई मुर्गी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और अपनी जान व बेटी की इज्जत बचाने की गुहार लगाई।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Post A Comment: