*गांधवानी~~क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद सावित्री ठाकुर पहुची श्री बलवारी बालाजी धाम।*~~
*श्री बलवारी बालाजी की पूजा अर्चना कर चोला चढ़ाया हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन*
*लगभग 30 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमि पूजन व लोकार्पण*~~
*विक्रमसिंह डाबी पत्रकार गांधवानी*~~
*गंधवानी*- *प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र श्री बलवारी बालाजी धाम पर शानिजयंति के अवसर पर लोकप्रिय सांसद सावित्री ठाकुर ने भगवान बालाजी को पूजन अर्चन कर चोला चढ़ाया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियो सहित साधु संत,समाजसेवियों एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ ,समाजसेवियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आमंत्रित कर सहभोज का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ के साथ ही सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां बड़वानी की रामेश्वर मंडली द्वारा दी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत श्री महामंडलेश्वर,वैद्य,संत श्री रावल जी महाराज ,संत श्री कथावाचक एवं ज्योतिषाचार्य दत्तीगाव एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा जी,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश जी धाड़ीवाल,विधानसभा प्रभारी दिलीप जी पंटोदीया,सहित गंधवानी विधानसभा के तीनों मंडल के कार्यकर्ता विराजमान थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम संतो का अभिनंदन किया गया इस गरिमामयी कार्यक्रम में लगभग 30 करोड़ के विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण किये गए जिसमे प्रधानमंत्री सड़क योजना,मंडी निधि के रोड,एवं पी डब्लू डी विभाग के गंधवानी,चिकली रोड का लोकार्पण किया गया सांसद ने अपनी चिरपरिचित शैली में गंधवानी विधानसभा में विकास कार्यो को लेकर कृतसंकल्पित होने का प्रमाण देते हुवे गंधवानी क्षेत्र में पेय जल को लेकर मान डेम जिराबाद से अतिशीघ्र पानी लाने के लिये मंजूरी करवाई साथ ही आगामी दिनों में गंधवानी क्षेत्र में 200 करोड़ के विकास कार्य जो स्वीकृत हो गए है वे भी देखने को मिलेंगे ,इतना ही नही सांसद सावित्री ठाकुर ने क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा बने रहने के साथ ही बलवारी बालाजी से गंधवानी विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठो विधानसभाओ पर भारतीय जनता पार्टी की झोली में लाने के लिए आशीर्वाद मांगा, इस अवसर पर भाजपा के कद्दावर नेता रमेश धाड़ीवाल ने सांसद के कार्यो की सराहना करते हुवे उपस्थित कार्यकर्ताओ की तारीफ करते हुवे बालाजी से प्रार्थना करते हुवे कर्नाटक राज्य के परिणाम पर संतोष व्यक्त करते हुवे सभी कार्यकताओ की जीत बताया गंधवानी विधानसभा प्रभारी दिलीप पंटोदीया ने बालाजी धाम पर किये आयोजन को लेकर भाजपा की विचारधारा को आत्मसात करने जैसा अनुभव बताते हुवे धर्म को साथ लेकर की जाने वाली राजनीति को ही सफल बताते हुवे कार्यक्रम की सराहना की इसके पश्चात सामूहिक समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो कार्यकताओ ने महाप्रसादी का आनंद लिया इस आयोजन में क्षेत्र के भाजपा नेता करणसिंह रावत,मंडल अध्यक्ष सूरजसिंह बघेल,प्रभारी शिवपाल आर्य,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक राठौड़,धामनोद नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश शर्मा,रमेश जूनापानी,सरदारसिंह मेहड़ा,केदारसिंह जामोद,मंडी अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन,मोहनलाल पाटीदार,लक्ष्मण पटेल,सुरेश माहेश्वरी,इंदरसिंह डामोर,गोपाल कन्नौज,दिनेश सिंगार, सांसद प्रतिनिधि सदाशिव बर्फा,महामंत्री मोहनलाल मुलेवा,राकेश मोटसरा,कार्यालय मंत्री मयंक खंडेलवाल,कृष्णा राठौड़,कैलाश राठौड़,लोकेश ब्राईट,सुनील शर्मा,मनोज शर्मा वीरेंद्र राठौड़, कुँवरसिंह मण्डलोई, मोहित आर्य, एवं बाग़, टांडा,कच्छावदा के सैकड़ो कार्यकर्ता व पत्रकारगण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ऋषभ पाटनी ने किया।*
Post A Comment: