बड़वानी~प्रेस क्लब बड़वानी के निर्वाचन में श्री शुक्ला अध्यक्ष एवं श्री निकुम सचिव सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित~~


बड़वानी :- बड़वानी जिला मुख्यालय पर संचालित पत्रकारों की एकमात्र संस्था प्रेस क्लब की प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन प्रेस क्लब कार्यालय में सम्पन्न हुआ, संरक्षक अशोक बथमा एवं राजमल मारु की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी एवं अधिवक्ता सुश्री पूजा अग्रवाल के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गयी, उपस्थित सदस्यों के द्वारा गहन विचार विमर्श के उपरांत सर्वानुमति से प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
 जिसमे अध्यक्ष पंकज शुक्ला, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा पार्षद, मनीष जैन, सचिव विजय निकुम, संयुक्त सचिव श्याम राठौड़, मो आसिफ मेमन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र भावसार,
कार्यकारिणी सदस्यों में संजय बामनिया पदेन कार्यालय मंत्री, मो रफीक खान पदेन प्रचार मंत्री, संजय वाघे पदेन सह प्रचार मंत्री, राजेश राठौड़, इम्तियाज खान, दिलावर खान, महेश खड़सोंधनी, आर आर प्रिंस, भूपेंद्र सोनी, राजेंद्र देवराय, अतुल कुमावत एवं लखन विश्वकर्मा निर्वाचित घोषित किये गये।
निर्वाचन पश्चात सभी पदाधिकारियो को बधाई देते हुए स्वागत पुष्पमाला से किया गया एवं निर्वाचन अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।
Share To:

Post A Comment: