बड़वानी~कावड़ यात्रा का धूमधाम से किया स्वागत~~
बड़वानी :- वनवासी कल्याण परिषद के द्वारा सावन माह के चतुर्थ सोमवार को आयोजित विशाल कावड़ यात्रा का स्वागत जागृत हिंदू मंच बड़वानी के द्वारा किया गया, पूर्ण रूप से वनवासी समाज के द्वारा संचालित इस विशाल कावड़ यात्रा में 1000 से अधिक शिव भक्त अनुशासित रूप से कावड़ यात्रा में शामिल हुए, राजघाट स्थित मां नर्मदा के तट से नर्मदा नदी का जल भरकर कावड़ यात्रा बड़ा नगर से होते हुए पाटी की ओर आगे बढ़ी, जो कि पाटी होते हुए अलग-अलग ग्रामों की ओर पहुंचेगी ।
स्वागत एवं अभिनंदन के दौरान जागृत हिंदू मंच जागृत हिंदू मंत्र के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post A Comment: