बड़वानी~ जिले के शिक्षक संवर्ग की स्थानीय समस्याओं समाधान करने के लिए राहुल श्रीवास्तव जी को ज्ञापन सौंपा~~
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेंदन है कि बड़वानी जिले में पदस्थ समस्त शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की स्थानीय समस्याएं कई दिनों से लंबित है, जिनका उचित निराकरण करने हेतु निवेंदन करते है जिसके मुख्य बिन्दु निम्नानुसार है-
1. बड़वानी जिले मे कमोन्नति मे शेष रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के कमोंन्नति आर्देश जारी किए जाए।
2. बड़वानी जिलें मे कमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को क्रमोन्नति का एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए।
3. उच्च पद प्रभार की कार्यवाही पुनः प्रारम्भ करते हुए समय सीमा मे पूर्ण की जाकर
योग्य शिक्षकों को लाभ दिया जाए।
4. 3% DA के एरियर का भुगतान नही हुआ है। अतः शीघ्र भुगतान किया जाए।
5. नवीन शिक्षक संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।
6. जिन बीएलओं के वेतन काटने का आदेश हुआ था उनका वेतन पुनः जारी करने के आदेश हो जाने के बाद भी उन बीएलओ को सात दिन का भुगतान नही हुआ है। अतः उनका वेतन भी आगामी वेतन के साथ जारी किया जाए।
7. बड़वानी जिले के कुछ विकासखण्डों में विकलांग भत्ता औ HRA नहीं दिया जा रहा है। अतः आगामी वेतन मे विकलांग भत्ता एवं HRA जोड़कर वेतन दिया जाए।
महोदय,
पूर्व मे भी दिनांक 26/09/2024 को श्रीमान कलेक्टर महोंदय को ज्ञापन सौपकर उक्त लंबित समस्याओं से अवगत कराया गया था। इसके पश्चात श्रीमान संभाग उपायुक्त महोदय के द्वारा भी कमोंन्नति मे शेष शिक्षकों की जानकारी मांगी गई थी किन्तु लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी स्थापना शाखा प्रभारी के उदासीन रवैये के कारणा उक्त कार्य लंबित है। महोंदय उक्त कार्य 10 दिवस मे पूर्ण कराने की कृपा करे अन्यथा हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगां
ज्ञापन में श्रीमती मीनाक्षी राठौड़, सुधीर पटेल, ताराचंद पटेल, कमल भायल,अश्विन भट्ट, श्याम सुंदर भावसार, विजय भोसले, हीरालाल बड़ोले, राजपाल सिंह तोमर, राजाराम भालसे, शिवा मेहता, संतोष पिचोले आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: