बड़वानी~हमारे वरिष्ठ जन अनुभव के सागर इनका सानिध्य सौभाग्य की बात - श्री प्रेम सिंह पटेल~~

आशाग्राम में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम~~


बड़वानी / वैसे तो हर दिन माता-पिता एवं हमारे वरिष्ठ जनों को समर्पित है क्योंकि उनके बताए हुए पदचिन्ह ही हमारे जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं। वरिष्ठ जनों को हमसे मात्र इतनी अपेक्षा होती है की दो पल उनके साथ साझा कर उनके हाल-चाल लेकर आवश्यक सहयोग प्रदान कर दें तो वह खुद भी अपने आप को आत्मविश्वास से भरपूर समझेंगे। 
 उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आशाग्राम ट्रस्ट में आयोजित वरिष्ठजन सम्मान समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहीं। उन्होंने पीढ़ीयो के बीच संवाद की डोर को मजबूत बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का साल, श्रीफल फूल माला से सम्मान किया। सभी वरिष्ठ जनों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ राहुल पाटीदार के द्वारा किया गया । 
 इस दौरान श्रवण बाधित वरिष्ठ महिला को श्रवण यंत्र भी अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री वी के जैन, प्रांत अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र रावत पूर्व प्राचार्य श्री एच के खान प्रधानमंत्री एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ज्ञान प्रकोष्ठ के डॉ विशाल सेन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सचिव आशा ग्राम ट्रस्ट श्री कुशल सिंह डोडवे के द्वारा संबोधित किया गया। 
 कार्यक्रम स्थल पर राज्य आनंद विभाग के प्रशिक्षक श्री अनिल जोशी के मार्गदर्शन में आशादीप आनंद क्लब आशाग्राम के द्वारा इंडोर गेम्स का भी आयोजन किया गया जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल के साथ वरिष्ठजनों ने कैरम खेल का आनंद लिया। आभार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण उपसंचालक श्री रौनक सोलंकी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम पश्चात वरिष्ठ जनों को सहभोज करवा कर उनका आशीर्वाद लिया गया। वरिष्ठजनों के सम्मान कार्यक्रम में समाज सेवी श्रीमती अनीता चोयल का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। नगर के वरिष्ठजनों को लाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई गई। निस्वार्थ भाव से वरिष्ठ जनों की सेवा करने वाले श्री कैलाश वातनानी का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।इस दौरान आशाग्राम ट्रस्ट के न्यासी श्री रविंद्र कुलकर्णी पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य नगर के वरिष्ठ नागरिक आशाग्राम ट्रस्ट के पदाधिकारी कर्मचारी, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का स्टाफ आदि उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: