बड़वानी~मशाल रैली निकाल कर दिया स्वच्छता संदेश~~
बड़वानी /मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत 17 सितम्बर से विभिन्न गतिविधियो का आयोजन जिलेभर मे किया जा रहा है।
इसी कडी मे 30 सितम्बर 2024 को बड़वानी नगर मे स्वच्छता के प्रति जन-जागरण के उद्देश्य को लेकर मशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली बडवानी नगर के झण्डा चौक से प्रारम्भ हो कर महात्मा गांधी मार्ग होते हुए कारंजा चौक पर समाप्त हुई। स्वच्छता संदेश देने हुए मशाल हाथ मे लिए, स्वच्छता का संदेश लिखे तख्तीयो के साथ स्वच्छता के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई एवं कारंजा चौक पर रैली का समापन कर रैली मे शामिल समस्त लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
रैली मे जन अभियान परिषद के जिला समंवयक सुश्री ज्योति वर्मा, विकासखण्ड समंवयक पाटी श्री कमल बामनिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बडवानी व कर्मचारी, खेल युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी एवं जन अभियान परिषद की समस्त नवांकुर समितिया/नगर विकास प्रस्फुटन समितिया/सीएमसीएलडीपी के छात्र/परामर्शदाता/स्वैछिक संगठन के सदस्य तथा बडी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post A Comment: