बड़वानी /खेतिया: अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ के आव्हान पर संपूर्ण देश में *महत्तम महोत्सव~~
समता युवा संघ खेतिया द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया~~
खेतिया: अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ के आव्हान पर संपूर्ण देश में *महत्तम महोत्सव* के अंतर्गत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी *आचार्य श्री नानेश के पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामलालजी म.सा.के पदारोहण दिवस* के उपलक्ष में आज *समता युवा संघ,खेतिया* द्वारा *महा रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया। शिविर प्रवचन के पश्चात सुबह 10:15 बजे प.पु.महासति श्रीसंयति श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 के मंगलपाठ के बाद समता भवन में प्रारंभ किया गया शिविर का शुभारंभ श्रीसाधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, जलगोन निवासी श्री मुकेशजी संचेती, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ, खेतिया के अध्यक्ष श्री राजेंद्रजी टाटिया एवं श्री साधुमार्गी जैन संघ, खेतिया के अध्यक्ष श्री इंदरचंदजी बरडिया के सानिध्य में हुआ..शिविर में पानसेमल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री श्यामजी बर्डे ने भी आम नागरिक की तरह पहुंचकर रक्तदाताओं से मुलाकात की और समता युवा संघ के कार्यकर्ताओं को धार्मिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया..। शिविर में सुबह से ही महिलाओं एवं पुरुषो का ताता लगा रहा ।
श्रीनवजीवन ब्लड सेंटर,धूलिया से पहुंची हुई टीम द्वारा समाचार प्रेषित करने तक *250 यूनिट रक्त* संग्रहित किया गया..सभी रक्तदाताओं को *समता युवा संघ,खेतिया द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं भेट वितरित की गई..*
नगर के नागरिकों, धार्मिक संस्थाओं, समाजजनों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा के इस कार्य में सहयोग प्रदान किया....
*समता युवा संघ ने सभी रक्तदानियो,सभी नगरवासियों एवं प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं का धन्यवाद दे कर आभार व्यक्त किया...🙏🏻!*
Post A Comment: