बड़वानी~रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी ने अपने नवीन सदस्य के जन्मदिन पर कराया तिथि भोज ~~


बड़वानी /रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के सदस्यों द्वारा स्थानीय कोयडा खोदरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ अपने क्लब के नए सदस्य सौरभ जैन सोनू जय जय का जन्मदिन मनाया और तिथि भोज कराया । क्लब सदस्यो ने केसर, मेवा युक्त खीर , कचोरी और भोजन बच्चो को परोसा और अपने सदस्य को फूल माला से स्वागत कर जन्म दिन मनाया। बच्चो ने भी बड़े उत्साह और उल्लास के बीच जन्मदिन की बधाईयां गीत गाकर दी। साथ ही खीर का सुंदर गीत भी गया। इस अवसर पर क्लब सचिव रोटेरियन अबू तलिब रौनक, रोटेरियन अभिषेक उपाध्याय, रोटेरियन बुरहानी रिज़वी, रोटेरियन सौरभ जैन,रोटेरियन मनीष जैन, स्कूल के प्रधान पाठक साबिर खान सा., ज्योति पाटीदार मैडम, फरीदा खान मैडम भी उपस्थित रही और क्लब के सदस्यों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर रोटरी सदस्यो ने भी क्लब के सदस्यों को बधाई दी।
Share To:

Post A Comment: