बड़वानी~37 मरीजो की आंखों की रोशनी आयेगी
~~

लायंस क्लब के नेत्र शिविर में 123 मरीज अपनी आंखो की जॉच कराने आए~~



बड़वानी / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे एवं डॉ अनिता सिंगारे सिविल सर्जन जिला अस्पताल बड़वानी के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय बड़वानी में लायंस क्लब बड़वानी सिटी और चोइथराम नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में 3 अक्टूबर को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में बड़वानी जिले के चाचरिया, सिलावद , मोयदा खेतिया के साथ धार, आलीराजपुर, खरगोन जिले से 123 नेत्र मरीज़ ईलाज कराने आए। 
                लायन राम जाट ने बताया कि 32 मरीजों में मोतियाबिंद एवम् 1 मरीज़ में कांचबिंद के लक्षण पाए गए तथा 4 बच्चे 18 वर्ष से कम के ईलाज हेतु बस द्वारा इन्दौर भेजे गए। इन मरीजों में 32 मरीजों का होगा लैंस प्रत्यारोपण, 1मरीज़ का कांचबिंद का ऑपरेशन होगा। तथा 4 बच्चों का भी ऑपरेशन किया जाएगा।
              लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा जिला अस्पताल बड़वानी में आयोजित नेत्र शिविर में डॉ आशीष सेन और डॉ अफ़रोज़ खान ,नेत्र सहायक अनिल राठौड़, नेत्र सहायक रवींद्र टेकाम ने परीक्षण किया। तथा सिस्टर शिवना मायरिया तथा संजय भावसार ने ब्लड प्रेशर, शुगर की जॉच की। कुल 37 मरीजों में 33 वयस्क और 4 बच्चों का मोतियाबिंद /कांचबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा ।                            
       लायन सुधीर कुमार पांडे ने कहा कि सभी मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को लायंस क्लब बड़वानी द्वारा भोजन कराया गया। लायन जे. आर. कनखरे ने शिविर की व्यवस्था संभाली तथा उपस्थित अस्पताल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया।आगामी शिविर दिनांक 23 अक्टूबर को जिला अस्पताल बड़वानी में होगा ।
Share To:

Post A Comment: