धार~उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित हुए~~

बाकानेर सैयद रिजवान अली~~


रोटरी इंटरनेशनल क्लब धार सेंट्रल ने जिले के शिक्षकों को टीचर एक्सीलेंस एंड नेशन बिल्डिंग अवार्ड 2024 से सम्मानित किया, यह कार्यक्रम जिले के रुद्राक्ष होटल में रखा गया था जहां पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीस मलिक व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अरुण वर्मा की उपस्थिति में उमरबन विकासखंड के बाकानेर संकुल में कार्यरत श्री अनिल पागनिस एवं श्रीमती सरिता शुक्ला को यह पुरस्कार प्रदान किया गया दोनों शिक्षकों को विकासखंड में श्रेष्ठ कार्य करने के आधार पर चयनित किया गया था, इस पुरस्कार हेतु मार्गदर्शन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुभाष यादव सर के द्वारा किया गया था। शिक्षकों की उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण सूर्यवंशी, बीआरसी राजेश रावल, अकादमिक समन्वयक देवेंद्र सिंह सोलंकी, संकुल प्राचार्य किरण वास्केल,जनशिक्षक तेजालाल पंवार सहित संकुल एवं विकासखंड के समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Share To:

Post A Comment: