बड़वानी/राजपुर~नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार ~~
15 वर्षीय बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द~~
*थाना राजपुर पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, कब्जे से 15 वर्षीय बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द*
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु जिले में चलाया जा रहा है ।
दिनांक 29.09.24 को फरियादी ने थाना राजपुर पर रिपोर्ट की, कि उसकी लड़की उम्र 15 वर्ष की घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी आसपास एवं रिश्तेदारों में तलाश की कोई पता चला। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 465/24 धारा 137(2) बीएनसएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अपहृता की जल्द से जल्द पतारसी करने हेतु राजपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये थे। जिस पर थाना राजपुर के थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह बामनिया ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी श्री आयुष कुमार अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर टीम को अपहृता की जल्द से जल्द पतारसी के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार नाबालिक अपहृता की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी माध्यम से अपहृता की तलाश करते 24 घंटों के अंदर टीम को अपहृता मोरगुन रोड़ पर एक मंदिर में कमल पिता सुभाष मानकर निवासी मोटी माता राजपुर के साथ मिली जिन्हें थाना लेकर आए अपहृता से पूछताछ कर कथन लेते बताया की कमल मोरे शादी का बोलकर लेकर गया था और रात में उसके साथ उसके मर्जी के विरुद्ध दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण में धारा 87, 64, 65(1) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की बड़ाई गई व अपहृता को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी कमल पिता सुभाष मोरे निवासी मोटी माता राजपुर से जुर्म बाबद पूछताछ करते जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय बड़वानी पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरी. विक्रम सिंह बामनिया, उनि कविता कनेश, उनि श्यामलाल यादव, प्रआर भेरूसिंह, आर. गेंदालाल सिसोदिया, म.आर. अंजली चौहान का सहरानीय योगदान रहा है।
*यहां यह उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 जनवरी 2024 से अब कुल 133 बालिकाएं एवं 7 बालक को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।*
Post A Comment: