खेतिया~अज्ञात कारणो से मकान में लगी आग,सब कुछ जलकर हुआ खाख,,विधायक पहुंचे घटना स्थल दिया सहायता का आश्वासन*~~
खेतिया के निकट ग्राम पंचायत मल्फा में गरीब व्यक्ति का मकान जलकर पूरी तरह जलकर नष्ट हुआ कल दोपहर लगी आग में बबूलताड मल्फा ग्राम पंचायत के नजदीक में मास्टर द्वार सिह सोलंकी का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया जिसमें बंधी हुई सात बकरियां (पशुधन)भी जलकर मर गई 30 बोरी खाद भी जल गया खाने का अनाज, चांदी के गहने, डेढ़ लाख नगदी ,घर गृहस्थी का सामान कपड़े बर्तन सब जलकर खाख हो गए जिससे गरीब परिवार को बड़ी हानि हुई जिससे परिवार के सामने जीवन मरण का प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया,सूचना मिलते विधायक श्याम बर्डे पीड़ित परिवार से मिलने मौके पर पहुंचे। विधायक श्याम जी बरडे ने मौके पर पहुंच कर आगजानी का जायजा लिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल पंचनामा बनाकर सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया, वही विधायक जी ने पीड़ित परिवार को 2 क्विंटल अनाज व परिवार व्यक्तियों माता बहनों को कपड़े एवं कुछ नगदी सहायता देकर संबल प्रदान किया इस दौरान खेतिया मंडलभाजपा अध्यक्ष कमलेश जी राजपूत सचिन जी चौहान, सरपंच गंगाराम खेड़कर सुभाष भाई साहेबराव पाटील शुभम पाटील,प्रकाश जोशी,जितेन्द्र पाटिल ग्राम पंचायत के वरिष्ठ उपस्थित रहे
तहसीलदार सुनील सिसोदिया ने मौके पर पहुंचकर पटवारी व कर्मचारी के साथ मौका पर ही पंचनामा बनाया।
भीषण गर्मी में हुए अग्निकांड से किसान का सबकुछ जलकर खाख हो गया,लगभग 7 लाख से अधिक का नुकसान इस अग्निकांड से किसान का हुआ है।
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: