सरदारपुर/राजगढ़~4 वर्ष तक शोध कार्य के बाद श्री परवार को मिली रसायन शास्त्र से पीएचडी कि उपाधि~~

सरदारपुर/राजगढ़ (शैलेन्द्र पॅंवार)




 क्षैत्र के शिक्षाविद बीएल परवार को रसायन शास्त्र के अंतर्गत शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. परवार ने मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विक्रांत जैन के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है। डॉ. बीएल परवार ने "मध्य प्रदेश के धार जिले में विभिन्न स्रोतों के जल में फ्लोराइड का विश्लेषणात्मक अध्ययन" विषय पर रिसर्च किया है। इनका यह अनुसंधान से धार जिले में पेयजल की गुणवत्ता में सुधार हेतु सहायक होगा। विगत 4 वर्षों से डाॅ. परवार द्वारा धार जिले के 13 विकासखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल स्त्रोतों के नमूने एकत्रित कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की एनएबीएल प्रयोगशाला में केमिस्ट भरतसिंह बड़तिया के मार्गदर्शन में इस विषय पर शोध किया गया।


गौरतलब है कि ग्राम गुमानपुरा निवासी बीएल परवार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में ब्लॉक समन्वयक तकनीकी के पद पर पदस्थ है। इस शोध कार्य में यूनिवर्सिटी के चेयरमैन प्रीती पटेल, डॉ. अजीत सिंह पटेल, डॉ. कमलेश मिश्रा, डॉ. राजेश राय, श्री ललीत अवस्थी, डॉ. सतीश, रिसर्च सेल के डायरेक्टर डॉ. आरएन यादव, रिसर्च सेल के डीन डॉ. जीएफ अंसारी, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, डॉ. मंगलेश जावलकर, डॉ. विजेता यादव तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आरएस चौहान, आरके नवीन, बीआर उइके, एनएस भूरिया, श्रीमंता डोंगरदिवे, विनोद महाजन, जितेंद्र भट्ट, एमएल मकवाना, राजीव दुबे, सुनिल रसोनिया एवं कमल किशोर मारू का योगदान रहा है।बीएल परवार के पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग आनंद कुमार पाठक, प्राचार्य जेपी मांधनिया, प्राचार्य एमएल लोधी, प्राचार्य श्रीमती सोना मोर्या, अ.भा. सीरवी महासभा के अध्यक्ष सीए भगवान लछेटा, प्रो. डॉ. डीएस मुजाल्दा, प्रो. डॉ. आईएस डावर, प्राचार्य अर्जुन जाट, डॉ. सुरेंद्र सांखला, डॉ. मोहन डावर, विक्रम चोयल, रोहित हामड़, शांतिलाल हामड़, गणपत मोलवा, रामेश्वर चौधरी, अखिलेश मोलवा, जगदीश चोयल, डॉ. मुन्नालाल भायल, कमलेश वर्फा, लवेश धाड़िवाल, विनोद सीरवी धुलेट, रोहित सीरवी ने बधाई दी है।
Share To:

Post A Comment: