झाबुआ~बिजली वितरण कंपनी की सफल कार्यशैली के चलते,गर्मी में बिजली के टॉर्चर से जिले को मिल रही राहत- सिर्फ कहीं कहीं ही घोषित कटौती हो रही~~
थ्री-फेज मीटर वाले उपभोक्ता का किया त्वरित समाधान~~
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन~~
शहर और जिले में भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग गर्मी में परेशान नहीं हो रहे हैं। सिर्फ मरमत के नाम पर होने वाली कटौती की सूचना कई क्षेत्रों में समय से पहुंच पाने से लोगों का रुटीन जरा भी नही गड़बड़ाता है। इन दिनों बिजली की खपत बढऩे के बाद भी लोग परेशान नही हो रहे हैं। यह सब बिजली वितरण कंपनी की सफल रणनीति के कारण संभव हो पा रहा है।
कंपनी का दावा सुधार चुके हैं व्यवस्था.....
बिजली कंपनी का दावा है कि 33 केवी की 2 अतिरिक्त लाइन लाईन पेटलावद से सारंगी तथा पारा से खयडू के बीच जोड़ने का कार्य भी लगभग समाप्ति की ओर है। इससे आपात स्थिति में घंटों शहर की बिजली आपूर्ति बंद करने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। 132 केवी लाइन से ग्रामीण क्षेत्र को जोडकऱ रखा जा रहा है। 132 केवी की दो लाइनें झाबुआ और पेटलावद उपकेंद्र पर उपलब्ध हो जाने के बाद 33 केवी में खराबी आने पर जनता को लंबी कटौती का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वहीं मरमत के चलते कटौती की सूचना समय से मिल जाने से बिजली पर आश्रित काम अचानक ठप नही हो रहे है और आमजन को व्यावहारिक परेशानी नही आ रही है।
लोड बढ़ने से बिगड़ेते है हालात..........
शहर में बिजली की खपत के अनुपात में वसूली भी संतोषजनक हो रही है। गर्मियों में करीब 20 लाख यूनिट प्रतिदिन की खपत और बढ़ गई है। इन दिनों औसतन रोज दो करोड़ यूनिट बिजली की खपत हो रही है। प्राप्त जानकारी नुसार लोग चोरी से एसी चला रहे हैं, लोड कम दर्शाकर खपत ज्यादा कर रहे हैं। कुछ लोगो ने मीटर बायपास कर लिए हैं, जिससे लोड का सही आकलन नहीं हो पा रहा है। जिसका खामियाजा बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बिजली वितरण कंपनी की आमजन से अपील है कि वे सही लोड का उल्लेख अपने स्वविवेक से करे साथ ही जिन्होंने मीटर बायपास कर रखे है वे संभल जाए। हमारी चेकिंग सतत चल रही है वैसे भी स्मार्ट मीटर लगने के कारण यह चोरी जल्द ही पकड़ी भी जाएगी।
**** बॉक्स खबर ****
थ्री-फेस मीटर वाले उपभोक्ता का किया त्वरित समाधान.....................
थ्री-फेस मीटर वाले उपभोक्ता बिजली वितरण कंपनी की कार्यशैली से बेहद खुश है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को शहर के गणेश मंदिर के पास मेन मार्केट के व्यापारी ने टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत की और उनकी समस्या का आज गुरुवार को तुरंत निदान भी कर दिया गया। व्यापारी नितिन जैन ने बताया कि मेरे यहां एक फेज नहीं आ रहा था जिसकी वजह से लिफ्ट बंद हो गयी थी।आज गुजरात के अस्पताल से छुट्टी लेकर मेरी पत्नी के घर पहुचने के पहले ही मेरी समस्या का तुरंत निदान बिजली वितरण कंपनी द्वारा कर दिया गया। इस कार्य मे विभाग के सहायक यंत्री जितेंद्र वाघेला और सहायक लाइनमैन राजेश पांडेय का कार्य सराहनीय रहा।
**** बॉक्स खबर ****
जिन्होंने मीटर बायपास कर रखे है वे संभल जाए....
गर्मी को देखते हुए मरम्मत दौरान घोषित अंतराल से आपूर्ति बंद की जाती है। अतिरिक्त लोड की जांच व कार्रवाई का अभियान चला भी रहें है। सही लोड का उल्लेख अपने स्वविवेक से करे साथ ही जिन्होंने मीटर बाईपास कर रखे है वे संभल जाए। किसी भी तरह की परेशानी की शिकायत टोल फ्री नंबर 1912 पर अवश्य दर्ज कराये।
Post A Comment: