खेतिया/समता युवा संघ, खेतिया द्वारा दन्त व नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित~~




*महत्तम महोत्सव अंतर्गत व्यसन मुक्ति के प्रणेता आचार्य श्री रामलालजी म.सा. के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्री संघ के आव्हान पर समता युवा संघ, खेतिया द्वारा दन्त व नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित*

 नि:शुल्क मोतियाबिंद की जांच एवं दंत चिकित्सक परामर्श शिविर का शुभारंभ संघ के वरिष्ठ श्री मोहनलाल जी बोहरा द्वारा मंगल पाठ सुना कर किया गया।
शिविर में मोतियाबिंद की जांच हेतू प्रसिद्ध डॉ.राम कुशवाह एवं दंत चिकित्सा परामर्श हेतु सेंधवा के प्रसिद्ध डॉ.प्रतीक चोपड़ा ने अपनी सेवा प्रदान की..
डॉ राम कुशवाहा के अनुसार शिविर में आखों के 40 मरीजों की जांच की गई जिसमे मोतियाबिंद के 8 मरीजों को चिन्हित कर उन्हे नि:शुल्क इंदौर भेज उन्हे ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई ।
दन्त चिकित्सक डॉ प्रतिक चोपड़ा ने बतलाया कि दंत चिकित्सा परामर्श में 20 मरीजों की जांच की गई,जिन्हें आवश्यक चिकित्सा सलाह दीगयी है जो शिविर में आये मरीज को दिए परामर्श अनुसार इलाज़ करवाना हो तो उसे 50% छूट दी जाएगी।
समता युवा संघ के अध्यक्ष रूपेश जैन ने सभी सेवा देने वाले डॉक्टरों और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालो का आभार व्यक्त किया ।
इस आरोग्यम शिविर में मनोज जैन, नितीन जैन,प्रतीक जैन, शीतल जैन, डॉ.दीपक जैन, गणेश जैन, रत्नेश जैन, कमल जैन, जय जैन, ऋतिक जैन, युवा संघ के महामंत्री गौरव जैन आदि सभी संघ सदस्यो का सहयोग सराहनीय रहा ।
समता युवा संघ,खेतिया निरन्तर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित करते रहा है
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: