खेतिया~जियो और जीने दो की गूंज के साथ धूमधाम से मना महावीर जन्म कल्याणक~~
खेतिया ,,,,जीवन शैली बदलने से हम मन विचार शरीर को स्वस्थ नहीं रख पा रहे हैं, महावीर स्वामी के पांच सिद्धांत अहिंसा सत्य आचार्य ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह अपना कर जीवन शैली को बेहतर बनाया जा सकता है,उक्त विचार विद्वान सन्त,श्री प्रवीण मुनिश्री ने भगवान महावीर स्वामी के 2623 में जन्म कल्याण के अवसर पर स्थानक भवन में विशेष प्रवचनों में व्यक्त किये।
भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के अवसर पर शहर में विभिन्न आयोजन हुए भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण के अवसर पर स्थानीय मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में शहर स्थित जैन मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकली जो शहर के गांधी चौक ,महात्मा गांधी मार्ग राणा प्रताप चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंची इस दौरान शहर के जैन धर्म के अनुयायियों ने श्री महावीर स्वामी का पूजन किया वहीं जैन भजनों पर युवा जोश में दिखाई दे रहे थे ।
स्थानकवासी जैन संघ द्वारा प्रातः प्रभात फेरी निकाली व स्थानक में विराजित संतों श्री प्रवीण मुनिश्री सहित अन्य विराजित सन्तो ने आज महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के अवसर पर विशेष प्रवचन दिए व समाज को आगे बढ़ने के लिए भगवान महावीर के बताये मार्ग पर आगे बढ़ने की आवश्यकता बताई। दिन भर स्थानक व मंदिर में विभिन्न धार्मिक क्रियाएं व प्रतियोगिता आयोजित हुई।
मन्दिर परिसर में आज देर शाम भक्ति का भी आयोजन किया है अत्यंत उत्साह के साथ महावीर जन्म कल्याणक आज मनाया गया जियो और जीने दो,सत्य अहिंसा, शाकाहार के नारों की गूँज के साथ भगवान महावीर का संदेश घर घर पहुँचाया
Post A Comment: