बड़वानी/ दशोरा महाजन समाज द्वारा हाटकेश्वर जयन्ती धूम-धाम से मनाई गई~~



बड़वानी : नि.प्र. दशोरा मंडल बड़वानी अध्यक्ष गणेश गुप्ता के तत्वाधान में दशोरा महाजन समाज के कुलदेवता श्री हाटकेश्वर महादेव के प्रकटोत्सव कार्यक्रम को धूम-धाम से मनाया गया तथा भगवान की पालकी नगर भ्रमण पर निकाली गई, जिसमें नवयुवक मण्डल के सदस्यों के साथ साथ महिला मण्डल ने भी उत्साह पूवर्क गरबे व भजन पर नृत्य करते हुए चंचल चौराहे से झण्डा चौक, रणजीत चौक से कालिका मंदिर होते हुए पूनः दशोरा धर्मशाला पहुंचकर, समीप स्थित महादेव मंदिर पर पूजन, आरती की गई। मंदिर में श्री राम सुगंधि एव श्रीमती नेहा सुगंधि के परिवार द्वारा भगवान का अभिषेक पूजन किया गया। तत्पश्चात् महाप्रसादी के रूप में भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



कार्यक्रम में पंकज गुप्ता, स्वप्निल शाह, विनय गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, ऋषि गुप्ता, मनिष गुप्ता, विमल गुप्ता, लोकेश गुप्ता एवं नवयुवक मण्डल व महिला मण्डल द्वारा भगवान की पालकी एवं झांकी के श्रंगार में सराहनीय योगदान रहा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष

गणेश गुप्ता दशोरा नागर समाज, बड़वानी
Share To:

Post A Comment: