बड़वानी/मंदिर में लगे जानकारी दर्पण को तोड़ने एवम समाज के रुपए का हिसाब न देकर गबन करने का आरोप लगाया गया~~
कोतवाली थाना बड़वानी में दिगंबर जैन खंडेलवाल सामाजिक संस्था के बैनरतले महावीर जयंती पर समाज के सिद्धार्थ पहाड़िया,गौरव पहाड़िया,एवम कांताबाई पहाड़िया पर मंदिर में लगे जानकारी दर्पण को तोड़ने एवम समाज के रुपए का हिसाब न देकर गबन करने का आरोप लगाया गया। कोतवाली में अनीता जैन ने बताया भगवान महावीर जयंती पर कोतवाली आना पड़ा हमारे द्वारा कल ही 20 वर्ष के लिए तिथि दर्पण लगाया गया था जिसे सिद्धार्थ पहाड़िया,गौरव पहाड़िया एवम कांताबाई द्वारा तोड़ा गया। जो की बहोत शर्मनाक है आगे सिद्धार्थ मंदिर की मूर्ति भी तोड़ सकता है जिसको लेकर कार्यवाही की मांग की है।वही इस आरोप को सिद्धार्थ पहाड़िया ने सिरे से खारिज करते हुए बताया समाज की बैठक में निर्णय लिया था की कोई भी निजी प्रचार के लिए कुछ भी दीवार पर नहीं लगाएगा। वही दिगंबर जैन मंदिर में तोड़ फोड़ की शिकायत पर कोतवाली थाना बड़वानी टीआई दिनेश कुशवाह ने बताया मंदिर में तोड़फोड़ करने की शिकायत प्राप्त हुई है जिसपर जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।
Post A Comment: