बड़वानी~दुल्हन खुशाली एवं दुल्हा आशीष ने ली मतदान की शपथ~~


शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के प्ररिप्रेक्ष्य में निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी संदर्भ में कॅरियर सेल की कार्यकर्ता खुशाली मालवीया के शुभ विवाह के अवसर पर उपस्थित होकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
 कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया, धीरज सगोरे और कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि दुल्हन खुशाली मालवीया एवं दुल्हे आशीष मालवीया ने शपथ ली कि वे लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे और अपने परिजनों तथा परिचितजनों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
Share To:

Post A Comment: