बड़वानी /खेतिया~नव संवत्सर गुड़ी पड़वा उत्साह से मनी, हिंदू नव वर्ष पर समाज जनों ने एक दूसरे को दी बधाई घर-घर लगी गुडी फलों का राजाआम पहुंचा 200 पार~~




खेतिया,,,, गुड़ी पड़वा का पर्व हिंदू नव वर्ष चैत्र महीने के पहले दिन मनाया जाता है आज से प्रारंभ हुए हिंदू नव वर्ष पर नागरिकों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी वहीं महाराष्ट्रीयन समाज के घरों पर गुड्डी लगा कर विधि विधान से पूजन कर विशेष रूप से बनाए जाने वाले व्यंजनों में पूरनपोली बनाई गई। घर और मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए ।
खेतिया शहर में गुड़ी पड़वा के अवसर पर बाजारों में काफी भीड़ देखी गई जहां विशेष रूप से आज आम के खरीदारी करते लोग दिखे जहां आम ₹ 150-200 प्रति किलो से भी अधिक में बिका।

राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ द्वारा नगर खेतिया मे हिन्दू नववर्ष गुड़ीपड़वा उत्साह से मनाया, जिसमे श्याम जी गोरे, विभाग सामाजिक समरसता सहयोजक द्वारा डॉ केशव बलिराम जी हेडगेवार, भारत माता, गुरूजी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ हेडगेवार जी के जीवन और उनके जीवन के सघर्ष को अपने बौद्धक के माध्यम से सभी स्वयम सेवकों क़ो अवगत करवाया ,संघ प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन के साथ स्वयम सेवकों द्वारा नगर मे सभी नगरवासियो तिलक, प्रसादी देकर नववर्ष की शुभकामनायें दी ।
बड़वानी ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला बड़वानी द्वारा संचालित नगर के सरस्वती शिशु मंदिर, खेतिया में आज नव वर्ष विक्रम संवत् 2081 का आगमन पर्व गुड़ी पड़वा बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम गुड़ी पूजन एवं ध्वज का पूजन करने के बाद नगर के रवींदनाथ टैगोर चौक में सामूहिक ध्वज पूजनकर विद्यालय के भैय्या बहनों के द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों एवं नगर वासियों को तिलक वंदन कर नववर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं देते गुड़ व चने का प्रसाद वितरण किया जिसमें नगर की शाखा टोली का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्थानीय समिति सदस्य एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहा।


 गुड़ी पड़वा पर्व जितना ऐतिहासिक व पौराणिक पर्व है उसकी अपनी महत्व है चैत्र मास के पहले दिन मनाए जाने वाले गुड़ी पड़वा पर आज खेतिया शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह नागरिकों में देखा गया ।वही खेतिया शहर के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत भी शहर वासियों ने महसूस की है।
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: