बड़वानी~उद्यमिता, प्रबंधन एवं कौशल विकास कार्यक्रम सम्पन्न~~
मुख्य अतिथि राज्यसभा संासद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा~~
बड़वानी /मन के हारे हार, मन के जीते जीत, इस लोकोक्ति के माध्यम से राज्यसभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी ने यह समझाने की कोशिश की कि जो भी कार्य करे पूरी लगन के साथ करें। कौशल प्रशिक्षण ले तो पूरी लगन से ले रोजगार स्वरोजगार स्थापना करे तो पूरी ताकत के साथ सम्पूर्ण जानकारी लेकर करे। आपने कहा कि मैं प्रयास करूंगा एवं शासन से मांग करूंगा कि जिनको भी कौशल उन्नयन प्रशिक्षण मिल रहा है। उनको तत्काल कार्य प्रारंभ करने हेतु ऋण भी प्राप्त हो सके ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। आपने सेडमैप द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेडमैप ने स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान कर अनेक युवक-युवतियांे को लाभान्वित किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने कौशल आधारित कार्य प्रारंभ करने को कहा। इसके साथ उन्होंने कहा कि अधिक से महिलाएं अपना रोजगार स्थापित कर परिवार को सहयोग प्रदान करें। जेल अधीक्षक सुश्री शैफाली तिवारी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कोई भी कार्य महिलाओं के लिए असंभव नहीं है। हमेशा कहते है कि किसी पुरूष की सफलता में महिला का हाथ होता है, परंतु ऐसा होना चाहिए कि एक महिला की सफलता में महिला का सहयोग करे। इसका बड़ा उदाहरण है लिज्जत पापड़ जिसने छोटे से समूह को हजारों करोड़ की कम्पनी बनाई।
शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता। इसलिए अपना व्यवसाय छोटे स्तर से प्रारंभ करे और आगे बढ़े।
सेडमैप के जिला समन्वयक अरविन्द चौहान ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग भारत सरकार एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहयोग से जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसके अंतर्गत एक सप्ताह के प्रबंधक विकास कार्यक्रम में डिजिटल मार्केटिंग, वेब पोर्टल डिजाइनिंग, ई-कॉमर्स एवं उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम में ब्यूटी एवं वेलनेस, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं फैशन डिजायनिंग में कुल 256 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। जिन्हें आज अतिथियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरीत किये गये जिन्होंने पहले सेडमैप से प्रशिक्षण प्राप्त किया उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किये जिनमें रक्षा भावसार, नेहा चौबे, वन्दना सूर्यवंशी, ललिता केसरे एवं जागृति जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण किस प्रकार उनके जीवन के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग की प्रबंधक शोभा चौहान, जिला रोजगार अधिकारी टी.एस. डुडवे, मोटिवेशनल स्पीकर आशीष मेहरा, वीआईटी के निदेशक दिलीप जोशी, गायत्री परिवार नागपुर की पल्लवी शास्त्री, सेडमैप के प्रशिक्षक मनोज जोशी, संगीता सोनी, अलका चौहान, स्नेहलता गुप्ता, दिव्या सोनी, कपिल मण्डलोई आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, अंतिम मौर्य, वर्षा मुजाल्दे, सुरेश कनेश, सतीश अवास्या, अक्षय चौहान, चेतना मुजाल्दे, विकास सैनानी, कन्हैया फूलमाली, सुनील मेहरा, अंशुमन धनगर तथा डॉ. मधुसूदन चौबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।। संचालन प्रीति गुलवानिया एवं वर्षा मुजाल्दे ने किया। आभार श्री अरविंद चौहान ने व्यक्त किया।
Post A Comment: