बड़वानी~जागृत आदिवासी दलित संगठन ने किया चक्काजाम~~
आदिवासी किसान मजदूरों और छात्रों ने किया जिला पंचायत का घेराव~~
विधायक ने मांगों का किया समर्थन~~
मजदूरो की 10 करोड़ की पेमेंट बाकी, स्कूलो-कॉलेज के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही - आदिवासी किसान मजदूरों और छात्रों ने घेरा जिला पंचायत कार्यालय बड़वानी - लेकिन जवाब देने के लिए जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं! किया रोड पर चक्काजाम
जागृत आदिवासी दलित संगठन के नेतृत्व में बड़वानी के आदिवासी लामबंद हुए। आदिवासी महिला पुरुषों ने रोजगार, शिक्षा और वन अधिकार के विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय का घेराव किया गया। अधिकारियों को पूर्व में ही सूचित किए जाने के बावजूद, जनता का सवाल से बचने जिला पंचायत में कभी पहुंचे ही नहीं! आंदोलन में जागृत आदिवासी दलित संगठन के बुरहानपुर और खरगोन के कार्यकर्ता भी एकजुटता में शामिल हुए। किसान-मजदूर-छात्रों के आंदोलन में बड़वानी विधायक, श्री राजन मंडलोई और सामाजिक कार्यकर्ता पोरलाल खर्ते भी समर्थन में आए। कुछ प्रशासन के कर्मचारी पंचायत में पहुंचे लेकिन किसी भी मुद्दे पर ठोस जवाब नहीं दे सकें।
मांग करने पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे ही नहीं। इसलिए जागृत दलित संगठन ने चक्का जाम कर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,
मांग करने पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे ही नहीं। इसलिए जागृत दलित संगठन ने चक्का जाम कर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,
संगठन ने जानकारी दी
Post A Comment: