बड़वानी~पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी ने दो बिछड़े दम्पत्ति को मिलाया~~




बड़वानी /पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन व निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी श्री दिनेश कुशवाह के सहयोग से जिला स्तरीय पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी द्वारा बिछड़े परिवारों को मिलने का कार्य किया जा रहा है।
  बडवानी निवासी इरफ़ान ने आवेदन देकर बताया हमारी शादी 2009 मे मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी, हमारी दो संतान है। दो वर्ष से हमारा आपसी विवाद चल रहा है। दोनो को समझाईश देकर घर बसाया जाए । दोनो पक्षो की काउंसलिंग की गई, समझाईश दी गई ।छोटी छोटी बातो से परिवार मे विवाद न करे। दोनो बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देवे। दोनो ने समझाईश के बाद स्वेच्छा से साथ रहने पर सहमति दी।
 एक अन्य आवेदिका किरण ने बताया की मेरे पति द्वारा शराब पीकर मारपीट की जाती है, कामकाज नही करते। इस पर परामर्श केंद्र की टीम ने दोनो पक्षो को बुलाकर काउंसलिंग की गई। समझाईश के बाद दोनो साथ मे रहने को राजी हुए। 
  दोनो पक्षो की काउंसलिंग कर समझाईश दी गई कि पति और पत्नी दोनों को एक दूसरे की बात मानने की समझाईश देकर मनमुटाव दुर करना चाहिए। दोनो पक्षो को समझाया की घरेलू विवाद की जड़ पति का शराब पीना, मारपीट करना ,नौकरी न करना है।
 इस अवसर पर कोतवाली थाना प्रभारी श्री कुशवाह, ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क प्रभारी ललीता चौहान, काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल, प्रधान आरक्षक आशा डुडवे,आरक्षक गीता कनेश का सराहनीय योगदान रहा है।
Share To:

Post A Comment: