बड़वानी~अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एबीवीपी ने किया वीरांगना समिति यज्ञ का आयोजन~~
के 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़वानी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वीरांगना स्मृति यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बड़वानी नगर के विभिन्न महाविद्यालय के छात्राओं को आत्मरक्षक लिए प्रशिक्षण देकर प्रदर्शन हुआ

वीरांगना स्मृति यज्ञ में छात्राओं ने आत्मरक्षा के लिए दंड यष्टि वी न्यूयुद्ध का पांच दिवस तक प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षण के बाद नगर में स्थित श्री राम चौक पर 11 मार्च के दिन प्रकट कार्यक्रम में का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता रूकमणि अकैडमी की संचालिका डॉक्टर शालिनी रतोरिया जी ने बताया कि भारत की नारी कितनी सभ्य और सशक्त रही, उन्होंने अपने भाषण में सभी वीरांगनाओं को याद करते हुए छात्राओं से आगरा क्या की वह भी उन्हीं के तरह देश सेवा करे, वह अपने व्यक्तित्व विकास के लिए व समाज निर्माण में भागीदार बने, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने का आग्रह भी क्या इस अवसर पर यष्टि दंड नियुद्ध विद्या में 50 से अधिक छात्राएं सम्मिलित थी कार्यक्रम के पश्चात प्रमाण पत्र वितरण किया वह कार्यक्रम का आभार श्रीमती मोना जेमन ने माना संचालन सुश्री औसी राठौर द्वारा किया गया था,,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एबीवीपी के जिला सयोजक।रितेश कुमावत, नगर मंत्री राहुल भंडोले , यश कारोले, नमन मालवीय, लोकेश पाटिल, अश्विन ,सूरज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Share To:

Post A Comment: