धार~हादसा- पेड़ पर फंदा बनाकर लटकी दो नाबालिग बहनें~~
सूचना के बाद पहुंचे परिजन, पेड़ से उतारे शव कोतवाली पुलिस ने जांच शुरु की~~
धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )
धार। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया में गुरुवार सुबह महुए के पेड़ से दो नाबालिग लड़कियों के शव फंदे से लटके हुए मिले। शव को लटकते हुए मृतिका के साथ मिट्टी लेने आई सहेली सेवंती ने देखा। इसकी सूचना उसने परिजनों को दी। इसके बाद दोनां मृतिकाओं के शव परिजनों ने पेड़ से उतारे। इस मामले की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है। इधर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों नाबालिगों ने आत्महत्या क्यों कि इसका सीधा कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस सहेली सहित परिजनों से पूछताछ करेगी। दोनों ने आत्हत्या की है या मौत का और कोई कारण है इसकी जांच होगी।
रिश्ते में बहनें है दोनों मृतिकाएं
महुए के पेड़ से लटकी मिली बच्चियों की पहचान शिवानी पिता सुरेश उम्र 14 साल व प्रमिला पिता विक्रम उम्र 14 साल के तौर पर हुई है। दोनों मृतिकाएं रिश्ते में बहनें लगती है। प्रारंभिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि सुबह दोनों पीली मिट्टी लेने के लिए नाले की और गई थी। इस दौरान उनकी सहेली सेवंती भी साथ में थी। दोनों मृतिकाएं शौच के लिए खेत की और गई थी। करीब आधे घंटे तक नहीं लौटी तो सेवंती ने तलाश शुरु की। इस दौरान दोनों को पेड़ से लटकते हुए देखा। इसके बाद करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल जाकर परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के अनुसार सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। दोनों लड़कियां नाबालिग है। पीएम के बाद जल्द ही शव परिजनों को सौंप दिया।
Post A Comment: