बड़वानी~पदक विजेता खिलाड़ियों का श्री रघुवंशी ने किया सम्मान~~
बड़वानी ~ स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 66 वी राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन ग्वालियर मे 8 से 12 जून तक किया गया। जिसमें बालक वर्ग मे आसाराम कलीम जमरे जो कि बालक खेल परिसर बड़वानी का खिलाड़ी है, वही बालिका वर्ग मे सलोनी कनासिया जो कि उत्कृष्ठ विद्यालय बड़वानी की खिलाड़ी है। दोनों खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश हॉकी दल का प्रतिनिधित्व कर बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक एवं बालिका वर्ग मे रजत पदक जीता ।
साथ ही जनजाति महाउत्सव राष्ट्रीय ओपन हॉकी प्रतियोगिता भुवनेश्वर उड़ीसा मे 9 से 12 जून तक आयोजित की गई। जिसमें मध्यप्रदेश के बालक एवं बालिकाओं का कैम्प बड़वानी में आयोजित किया गया । यही से टीम भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान की जहा बालक एवं बालिका दोनों वर्ग मे टीमों ने कास्य पदक जीता । जहा बालक वर्ग मे 6 खिलाड़ियों एवं बालिकाओं मे 11 खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुवे कास्य पदक जीता । बालक वर्ग मे रामजय चैहान, दिलीप माकनसिंह, अनिल गंगाराम, धर्मेंद्र, मंशाराम, महेश, अर्जुन, विजय कालसिंह, बालिका वर्ग मे रजनी रमेश, मौसमी चुन्नीलाल, स्नेहा लालसिंह, स्नेहा राजेश, शिवानी छोटू, भुवनेश्वरी राजू, पूजा कुशलसिंह, केशर रवीन्द्र, निर्मला विक्रमसिंह, सलोनी गंगाराम, अन्नपूर्णा जितेंद्र ने मध्यप्रदेश हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया। समस्त खिलाड़ियो ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़वानी जिले का नाम गौरवान्वित किया ।
कार्यक्रम मे प्राचार्य श्री इकबाल आदिल, श्रीमती रचना पुरोहित, श्री रंजीतसिंह जाधव, क्रीड़ा प्रभारी श्री मुकेश मालवीय, पीटीआई इन्द्रकुमार यादव, संतोष देशमुख, हॉकी कोच श्री मुकेश राठौर, श्री भावेश मालवीय, विजय चैहान, सुश्री मोनिका राठौर, सुश्री पिंकी दावदे उपस्थित थे।
Post A Comment: