बडवानी~पुलिस टीम ने ईनामी शराब तस्कर फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे प्राप्त की सफलता*~~



 
थाना पाटी जिला बडवानी 

अप. क्र 131/2023 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट 

*गिरफ्तार आरोपी का नाम-*
   
1 नरेन्द्र मुकाती पिता हरजी मुकाती उम्र 30 वर्ष जाति सिर्वी निवासी ग्राम सजवानी थाना बडवानी
2 सुरेश पिता औहज्या नरगावे जाति बारेला उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पांचपुला उत्तर थाना सिलावद

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
घटना दिनांक 19-04-2023 को मूखबीर सूचना पर थाना क्षैत्र पाटी के ग्राम करी नर्मदा नदी किनारे से आरोपी करण उर्फ छेंडिया पिता वेस्तीया ठकराव जाति बारेला उम्र 28 वर्ष नि ग्राम करी खाई खोदरा फलिया के कब्जे से नाव मे रखी 141 पेटी अंग्रेजी शराब व्हिस्की व बीयर कुल शराब मात्रा 1208 लीटर मय दो फायबर बोट के जप्त की जाकर आरोपी करण उर्फ छेंडिया को विधिवत गिरफ्तार किया बाद थाना पाटी पर आरोपी करण उर्फ छेंडिया व संजय मुकाती निवासी कल्याणपुरा बडवानी व छतरसिग उर्फ सत्तार निवासी म्हसावद महाराष्ट्र एवं अन्य के विरूध्द अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर आरोपी संजय, छतरसिग,रिजवान, पंकज मिश्रा को दौराने विवेचना गिरफ्तार किया जाकर आरोपी रिजवान से अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त एक पिकअप वाहन भी जप्त की जाकर आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया बाद शेष फरार आरोपी नरेन्द्र मुकाती, दिपक बघेल, सुरेश नरगावे, राजललन यादव की लगातार तलाश करते कुछ पता नही चलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा उक्त फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक आरोपी पर रूपये 2000 के ईनाम की उदघोषणा की गई व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी, श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी. प्रजापति, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय बडवानी श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस थाना पाटी के थाना प्रभारी आर के लोवंशी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई व टीम व्दारा अपना मूखबीर सूचना तंत्र को सक्रिय कर अधिक से अधिक सूचनाए प्राप्त करने पर आरोपीगण के संबध मे सुराग मिलने पर फरार आरोपियो की तलाश मे दिनांक 06/06/2023 को टीम व्दारा ने रवाना होकर फरार आरोपियो के मिलने के संभावित स्थान बडवानी सिलावद, मनावर,धार व राजगढ मे होने की सूचना के आधार पर लगातार 24 घंटे तलाश कर पीछा करते फरार आरोपी नरेन्द्र पिता हरजी मुकाती निवासी सजवानी व सुरेश पिता औहज्या नरगावे निवासी पांचकुला उत्तर को पकडकर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपीगण को माननीय न्यायालय बडवानी पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है जिनसे अवैध शराब तस्करी के संबध मे पूछताछ की जावेगी । 
*विशेष भूमिका-*
 
थाना प्रभारी पाटी उनि आर के लोवंशी, सउनि जीवन चांदोरे ,सउनि केशव यादव, प्रआर 446 बलवीरसिह, आरक्षक क्रमांक 91 अंतरसिह, आरक्षक क्रमांक 561 पवन प्रजापत , चालक आरक्षक 431 अशोक पाटीदार, प्रआर योगेश, आरक्षक अरूण, सायबर सेल बडवानी का योगदान रहा।
Share To:

Post A Comment: