खेतिया~पर्यावरण दिवस पर धरती माँ का श्रृंगार ओर बीज के रोपण से लेकर यौवन तक पौधो की संकल्पता लीं~~


खेतिया~आज नगर में पर्यावरण दिवस पर आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रकाश जी शार्दुल ने बताया की वक्ता के रूप मै श्याम वास्कले को आमंत्रित किया गया जिसमे धरती माँ का श्रृंगार ओर बीज के रोपण से लेकर यौवन तक पौधो की संकल्पता लीं।
   साथ ही उपस्थित मातृ शक्ति व समुदाय को पौधरोपण से वृक्ष बनने तक संरक्षण की संकल्प दिलाया गया।
  साथ ही उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश जी शार्दुल व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जैन रही। उपस्थित कार्यक्रम मे वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपती हीरालाल जी संचेती, गजानन चौधरी बाबूजी, प्रधानाचार्य छोटूलाल सोनी, ने पर्यावरण पर अपनी बात रखी व संचालन श्रीमती संतोषी त्रिलोक जैन द्वारा किया गया।आभार श्रीमती सुवर्णा जैन द्वारा किया गया।


खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: