खेतिया~टेबल टेनिस क्लब के शुभारंभ*~~
खेल मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास का प्रमुख साधन है, खिलाड़ी जीवन में आया अनुशासन जीवन के हर कदम पर सफलता दिलाता है। उक्त विचार खेतिया में टेबल टेनिस क्लब के उद्घाटन के अवसर पर खेतिया शहर के प्रसिद्ध खिलाड़ी श्री किशन येसीकर ने व्यक्त किये
खेतिया शहर में हमेशा खेल प्रतिभाओं को आगे रखा है चाहे संसाधन रहे हो अथवा नहीं लेकिन खेल प्रतिभाएं खेतिया का नाम उज्जवल करती रही इसी दृष्टि से पूर्व खिलाड़ी श्री किशन एसिकर में अपने निवास पर टेबल टेनिस क्लब का उद्घाटन करना तय किया,
देर शाम नगर पंचायत खेतिया के अध्यक्ष श्री दशरथ निकुम ने शहर के टेबल टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वालीबॉल व कबड्डी खिलाड़ियों की उपस्थिति में टेबल टेनिस क्लब का उद्घाटन किया। टेबल टेनिस में खेतिया के खिलाड़ियों ने अव्वल रहकर नाम बढ़या है, पिछले कुछ समय से खेल गतिविधियां प्रभावित हुई है,जिसके चलते खेलों के प्रति समर्पित श्री किशन ऐसीकर द्वारा टेबल टेनिस क्लब के शुभारंभ पर सभी खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया।
आरंभ में सभी अतिथियों का एसिकरपरिवार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात टेबल टेनिस क्लब का उद्घाटन कियाइस दौरान खिलाड़ियों के साथ कौशिक पटेल, श्याम हरसोला,अश्विन मिस्रा, रमेश आलोनी , देवाजी बोरसे, डॉक्टर घनश्याम पाटील , अर्जुन मगर ,जावेद शेख, गजानन माली ,सुदेश भावसार , जितेंद्र सनेर, दिनेश सोनीस सहित
देर शाम नगर पंचायत खेतिया के अध्यक्ष श्री दशरथ निकुम ने शहर के टेबल टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वालीबॉल व कबड्डी खिलाड़ियों की उपस्थिति में टेबल टेनिस क्लब का उद्घाटन किया। टेबल टेनिस में खेतिया के खिलाड़ियों ने अव्वल रहकर नाम बढ़या है, पिछले कुछ समय से खेल गतिविधियां प्रभावित हुई है,जिसके चलते खेलों के प्रति समर्पित श्री किशन ऐसीकर द्वारा टेबल टेनिस क्लब के शुभारंभ पर सभी खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया।
आरंभ में सभी अतिथियों का एसिकरपरिवार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात टेबल टेनिस क्लब का उद्घाटन कियाइस दौरान खिलाड़ियों के साथ कौशिक पटेल, श्याम हरसोला,अश्विन मिस्रा, रमेश आलोनी , देवाजी बोरसे, डॉक्टर घनश्याम पाटील , अर्जुन मगर ,जावेद शेख, गजानन माली ,सुदेश भावसार , जितेंद्र सनेर, दिनेश सोनीस सहित
शहर के गणमान्य भी उपस्थित रहें।
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: