धार~जल बचाना जीवन बचाने के समान- दवे
महाविद्यालय में किया पौधारोपण~~
धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )
महाराजा भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय धारा में विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉलेज आॅडिटोरियम के बाहर धूप में महाविद्यालय के छात्र एवं अध्यापकों ने दैनिक जीवन में जल बचाने के लिए लिया संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य सचिन दवे एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कार्यपरिष्शद सदस्य आनंद पवार थे। अध्यक्षता कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक बिड़कर ने की । कॉलेज प्राचाय प्रोफेसर श्री बघेल भी मंच पर मौजूद थे। संचालन प्रोफेसर इंजु खान ने किया। सभी अतिथियों ने जल को दैनिक जीवन में किस प्रकार से बचाया जा सकता है इसके लिए छात्रों को टिप्स दिए एवं हमारे आसपास स्थित जल स्त्रोत की सफाई करके उन्हें पुन: रिचार्ज करने के लिए आह्वान किया। अतिथि उद्बोधन के बाद पर्यावरणविद् श्री दवे ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को जल को सुरक्षित रखने एवं बचाने की शपथ भी दिलाई। अतिथि एवं विद्यार्थियों ने पौधारोपण भी किया। इस दौरान विशेषकर जनभागीदारी समिति सदस्य आशीश बौरासी, अभिषेक मिश्रा सहित एनएसएस और एनसीसी के छात्र, अध्यापक श्री विभूते, प्रोफेसर श्री सिंगल, प्रोफेसर श्री सोनी, प्रोफेसर श्री पाठक, एनएसएस प्रभारी श्री चौहान, उदय निगवाल आदि मौजूद थे।
Post A Comment: