धार~क्या चुनावों में आपकी निष्पक्षता पर हम भरोसा करें, पूर्व सीएम का धार एसपी को लेकर ट्वीट~~
डही के बड़वान्या में पुलिस की खाटला बैठक में कांग्रेस विधायक को ना बुलाने और भाजपाईयों की मौजूदगी से गर्मायी राजनीति~~
जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के डह इलाके में खाटला बैठक पर विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के आॅफिशियल ट्वीटर से धार एसपी को लेकर की गई पोस्ट के बाद खड़ा हुआ है। इस मामले में दिग्विजयसिंह ने लंबी पोस्ट लिखी है। जिसमें आरोपों को सवालों के आधार पर उठाया गया है। पोस्ट के अंत में पूछा गया है कि ‘क्या होने वाले विधानसभा चुनाव में आपकी निष्पक्षता पर हम भरोसा करें’। इस ट्वीट में आलीराजपुर में एसपी श्री सिंह की पोस्टिंग के दौरान हुए जोबट चुनावों में निष्पक्षता से काम करने को लेकर सवाल पूछा गया है।
एसपी की सोशल मीडिया पर पोस्ट
धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने भी अपनी आॅफिशियल फेसबुक पर दोपहर में एक पोस्ट की है। जिसमें बताया है कि विभाग में नौकरी करने के दौरान सख्ती से खुब पुलिसिंग की है, पर सामुदायिक पुलिसिंग मेरे कर्तव्य का अहम हिस्सा रही है। पोस्ट में अभी तक अलग-अलग पोस्टिंग के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर लगाए गए अलग-अलग नामों के कैम्प का उल्लेख भी किया गया है। बताया गया है कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से ‘क्रिमिनल जस्टीस सिस्टम’ में अपराध नियंत्रण में फायदा हुआ है। आलीराजपुर में महिला अपराध 30 प्रतिशत, पॉक्सो एक्ट के मामले में 40 प्रतिशत की आॅन रिकार्ड गिरावट हुई है। एसपी की एफबी पोस्ट को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के ट्वीट के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
इसलिए विवाद खड़ा हुआ
डही के ग्राम बड़वान्या में एसपी मनोजसिंह खाटला बैठक के विवाद में पड़ने का मुख्य कारण भाजपा नेता व प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल की मौजूदगी रहा है। इस बैठक में कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को सूचित नहीं किया गया। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने ट्वीट करके एसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करने का प्रयास किया है। दरअसल जयदीप पटेल को कुक्षी विधानसभा क्षेत्र से आगामी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। यही कारण रहा कि कांग्रेस को संदेह है कि खाटला बैठक के माध्यम से जयदीप पटेल को जनता के मध्य प्रमोट किया जा रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस ने विभागीय कार्यक्रम में किसी को भी नहीं बुलाया था। पटेल एवं अन्य नेता ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थे।
पूर्व सीएम का दूसरा ट्वीट
कुक्षी के विधायक सुरेन्द्रसिंह बघेल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खास समर्थक माने जाते है। यही कारण है कि उन्हें ट्वीट करके विरोध जताना पड़ा। सबसे मुख्य बात यह है कि ट्वीट में कई तरह के आरोप लगाए गए है और पुलिस की जिमेदारियां भी बताई गई है। जिसमें बताया कि आपकी जिम्मेदारी है कि नियमों के पालन के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई ना करें। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री का धार जिले के अधिकारियों को लेकर दूसरा ट्वीट है। इसके पूर्व भी ट्वीट के माध्यम से प्रभारी सहायक आयुक्त की धार में पोस्टिंग को लेकर दागी होने का आरोप लगा चुके है।
इनका कहना है
राम राज्य की अवधारणा में हम सभी का विश्वास है। यह हमें सम भाव से रहने, चलने का संदेश देती है, किंतु खाटला बैठक में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया जा रहा है। पेसा एक्ट के अधिकार हम आदिवासियों के लिए बनाए गए है। आदिवासी जनप्रतिनिधियों को ही दूर रखा जा रहा है। सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं को बैठकों में तवज्जों दी जा रही है। यह सब सही नहीं है। निष्पक्ष भाव से पुलिस अधिकारियों को सभी को साथ लेकर कल्याण के भाव से काम करना चाहिए।
सुरेन्द्रसिंह बघेल, पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक कुक्षी
Post A Comment: